चेतना भाट, राजसमंद। विधायक सुदर्शनसिंह रावत बुधवार को विधानसभा क्षेत्र भीम की ग्राम पंचायत शेखावास के दौरे पर रहे। जहां सडक़ एवं युवाओं के लिए खेल स्टेडियम सम्बधित विकास कार्यों का शिलान्यास किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक रावत ने कहा कि आपके क्षेत्र में सडक़ व खेल स्टेडियम का ऐतिहासिक विकास कार्य होने जा रहे है। इस दौरान विधायक रावत ने पिछले 15 सालों के विकास कार्यों को गिनवाते हुए कहा कि यहां ना के बराबर विकास कार्य हुए है। लेकिन, मैं मेरे शासनकाल में वो सारे काम करवा कर दूंगा जिनका मैंने वादा किया है। इस दौरान विधायक रावत ने शहीद स्मारक शेखावास से आमली का बाडिय़ा वाया रामदेवजी का बाडिय़ा, डाबिया तक डामरीकरण सडक़ निर्माण कार्य, राजीव गांधी मिनी स्टेडियम में 200 मीटर रनिंग ट्रेक, खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, चार दीवारी व मैदान का समतलीकरण का निर्माण कार्य आदि विकास कार्यों का शिलान्यास करते हुए शेखावास को दी सौगातें दी। इस अवसर पर सरपंच हालु काठात, उपसरपंच नारायण काठात, पंस सदस्य सिकंदर काठात, बार सरपंच लक्ष्मणसिंह, बौरवा सरपंच रामाजी काठात, युकां नेता नीम्बा, मदन, रोशन, सुरेश काठात, अर्जुन, पूरण आदि कार्यकर्ता सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।

Om Parkash soni ने बनाई थी Abhitabh Bacchan की माँ Teji Bacchan की पेंटिंग, देख भावुक हो गए थे Big-B