Udaipur News : फोटोग्राफर सोसायटी के चुनाव में गजेंद्र लोहार विजयी | उपाध्यक्ष गणपत तो सचिव बने राकेश

0

TheUdaipurUpdates.

उदयपुर में फोटोग्राफरों के हितों में काम कर रही द उदयपुर पोस्ट प्रोडक्शन वेलफेयर सोसायटी के चुनाव बुधवार को हुए। सुबह 10 से शाम 3 बजे तक आयोजित हुए चुनाव के नतीजे 4 बजे घोषित किये गए। इस दौरान मतदान करने वाले फोटोग्राफर सोसायटी के सदस्यों का उत्साह देखते ही बन आ रहा था। जहां एक ओर उम्मीदवार अपने वोटरों को लुभाते हुए भी नजर आए वही चुनाव के दौरान पूर्ण रूप से शांति का माहौल देखने को मिला। साथ ही सभी के सहयोग से सही समय पर वोटिंग प्रक्रिया समाप्त हो पाई। चुनाव 5 पदों पर हुए जिसमें 13 उम्मीदवारों ने दमखम दिखाया। अध्यक्ष पद पर 4 ,उपाध्यक्ष पर दो 2 , कोषाध्यक्ष 2, सचिव पर 3 और सहसचिव पर 2 उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी जताई। कुल 131 वोटर थे जिनमें 110 ने अपने मतदानों का उपयोग किया। परिणामों के अनुसार अध्यक्ष पद पर पर गजेंद्र लोहार 23 मतो से विजय हुए वही उपाध्यक्ष पद से गणपत सालवी 59 मतो से जीत हासिल की। सचिव राकेश मेघवाल 3 मतो से जीते वही सह सचिव पद पर तरुण सालवी 15 मत से जीते। साथ ही सुरेश औदीच्य ने 71 मतों से जीत हासिल करते हुए लगातार कोषाध्यक्ष पद पर दूसरी बार जीत हासिल कर कीर्तिमान बनाया। यह जानकारी मीडिया प्रभारी योगेश सुखवाल ने दी।

द उदयपुर पोस्ट प्रोडक्शन वेलफेयर सोसायटी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here