Report : Dushyant Purbiya
उदयपुर झाड़ोल ईडर नेशनल हाइवे 58ई पर झाड़ोल थाना क्षेत्र के लीलवास बाईपास से गुजर रहे भाई बहन से मोबाइल व नगदी लूटने के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी रतन सिंह ने बताया की पानरवा थाना क्षेत्र के नालवा निवासी ममता कुमारी पिता मन्नालाल बूम्बरिया अपने अंकल के लड़के मनीष पिता गोरखनाथ गरासिया के साथ गत 28 अगस्त को एसटीसी की परीक्षा देकर मोटरसाइकिल पर अपने घर जा रही थी की झाड़ोल थाना क्षेत्र के लीलावास बाईपास पर दो मोटर साइकिल पर सवार होकर आए 5 बदमाशो ने रोककर दोनो से मोबाइल और 1000 रुपए नगद लूट लिए और भाग गए। पीड़िता ने थाने में पहुंचकर मामला दर्ज करवाया जिस पर थानाधिकारी ने टीम गठित कर अनुसंधान शुरू करते हुए पुलिस ने मामले में दो आरोपी अर्जुन पिता ककुआराम पारगी निवासी आवरडा और दिलीप पिता भेरूलाल खेर निवासी गणेशपुरा थाना झाड़ोल को गिरफ्तार किया।
यह थी टीम : मामले में थानाधिकारी रतन सिंह के निर्देशन में हेड कांस्टेबल बसंत कुमार, कांस्टेबल रामनिवास, राजकुमार, धनराज, लक्ष्मील, किशनसिंह , भारमल, ओमप्रकाश, बालकृष्ण, तुलसी मीणा और सायबर सेल से लोकेश कुमार की टीम ने कार्यवाही की,वही कांस्टेबल भारमल का कार्यवाही में विशेष योगदान रहा