
जिले भर में धूमधाम से मनाया जाएगी गणेश चतुर्थी
चेतना भाट, राजसमंद। गणेश चतुर्थी का पर्व शुक्रवार को जिलेभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। गणेश चतुर्थी से लेकर अनंत चतुर्दशी तक आयोजित होने वाले गणेश महोत्सव को लेकर शहर सहित ग्रामांचल में शुभ मुहूर्त में गणपति बप्पा की प्रतिमाएं स्थापित की गई। इससे पूर्व गणेश महोत्सव मनाने वाले आयोजन समिति के सदस्य और कार्यकर्ता गणपति बप्पा की मूर्तियां को टेम्पो, गाड़ी, लारी या अन्य वाहनों में बिठाकर गाजे बाजे के साथ स्थापित किए जाने वाले स्थान पर लेकर आए। इसके बाद विधि-विधान से पूजा अर्चना कर उनकी स्थापना की गई। गणपति महोत्सव को लेकर बाजार में भी विभिन्न तरह की छोटे से लेकर बड़े तक गणपति की प्रतिमाएं भी बिक्री का दौर जारी है। इधर, जैसे ही गणपति बप्पा की स्थापना यानी थरपना हुई कि इंद्रदेव मेहरबान हो गए। मानो गणपति के आने की खुशी में झूम उठे हो। जिले में अभी तक भी तेज बारिश का दौर चल रहा है यानी 1 बजे तक। इससे पूर्व गुरुवार को शाम करीब पौने पांच बजे बादलों की तेज गडगड़़ाहट के साथ मुसलाधार बारिश हुई। करीब दो घंटे से अधिक समय तक चली बारिश से शहर की विभिन्न ईलाकों की सडक़े तलैया बन गई। वही कई जगहों पर तो पैदल राहगीरों का निकलना भी मुश्किल हो गया। सुबह से लेकर शाम तक आसमां में बादल मंडराते रहे। शाम होते होते आकाश में काले घने बादल छा गए और तेज गर्जना के साथ बारिश प्रारंभ हो गई। शाम करीब दो घंटे से अधिक समय तक मूसलाधार बारिश होने के बाद भी देर रात तक रिमझीम फुंहार का दौर चलता रहा। जिला कलक्ट्रेट में स्थापित आपदा नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी के अनुसार गुरुवार को प्रातरू 8 बजे समाप्त हुए 24 घण्टों के दौरान जिले में औसत 1 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। वहीं आमेट में 0 मिमी, भीम 0 मिमी, देवगढ़ 0 मिमी, केलवाड़ा कुंभलगढ़ में 0 मिमी, नाथद्वारा में 1 मिमी, रेलमगरा में 0 मिमी, राजसमंद में 6 मिमी बारिश दर्ज की गई व 1 जून से अब तक जिले में 328 मिमी व 1 जनवरी से अब तक 422.85 मिमी बारिश दर्ज की गई।

आकर्षक रूप से सजे गणपति मंदिर
गणेश चतुर्थी को लेकर राजनगर स्थित मंशापूर्ण गणेश मंदिर को आकर्षक रंगीन विद्युत रोशनी से सजाया गया। जबकि पुजारी पंडित गोपाल श्रोत्रिय ने चतुर्थी की पूर्व संध्या पर गणेशजी की प्रतिमा पर आंगी चढ़ाई ओर आकर्षक श्रृंगार कर मोदक का भोग लगाया। इसी प्रकार जिला मुख्यालय के हाथीनाड़ा स्थित सिद्ध विनायक मंदिर में भी गणेश महोत्सव को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। वहीं जिले भर में गणेश महोत्सव को लेकर गणेश मंदिरों की साज सज्जा पूर्ण कर ली गई है।
नहीं होगा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
कोरोना महामारी के मद्देनजर इस वर्ष भी राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन की पालना के अनुसार गणेश महोत्सव पर जिले में कहीं पर भी जुलूस, रैली आदि के साथ सार्वजनिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजनों पर प्रतिबंध रहेगा। गणेश महोत्सव के दौरान केवल सांकेतिक कार्यक्रमों के साथ गणपति की पूजा अर्चना की जा सकेगी। साथ ही दर्शनों के दौरान एकत्रित होने वाली श्रद्धालूओं की भीड़ के लिए भी आयोजकों को विशेष ध्यान रखना होगा। गणेश महोत्सव के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर प्रशासन की ओर से भी आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए है।