उदयपुर। प्रदर्शन, धरने और हो हल्ले के बीच शुक्रवार को शहर की शहर की सडक़ों पर अनूठा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। बेरोजगार कला शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। बेरोजगार कला शिक्षक सुबह संभागीय आयुक्त कार्यालय के बाहर हारमोनियम और तबके के साथ पहुंचे, यहां पर कला शिक्षकों की भर्ती करने सहित अन्य मांगों को लेकर तान छेड़ी। कला शिक्षक मनोज कुमार ने बताया कि पिछले लंबे समय से कला शिक्षकों की भर्ती नहीं हुई है ऐसे में सरकार से कई बार मांग करने के बाद भी सरकार ने हमारी मांग पर ध्यान नहीं दिया। इसी को लेकर आज विरोध स्वरूप बेरोजगार कला शिक्षकों ने अनूठा प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में राज्य भर से शिक्षक सम्मिलित हुए हैं जो हाथों में तबला और हारमोनियम लिए रैली के रूप में चेटक सर्कल से राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र सहेलियों की बाड़ी तक पहुंचे। साथ ही संभागीय आयुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। मनोज कुमार का कहना है कि कला एक ऐसा विषय है जो हर व्यक्ति को क्रिएटिव पर आता है। इसके साथ ही विद्यार्थियों में मौलिकता, नैतिकता कायम रखने में भी मददगार साबित होता है। कुमार का कहना है अगर बच्चे कला में रूचि दिखाएं तो उनके लिए भी रोजगार की अपार संभावनाएं खुल सकती है लेकिन यहां कला शिक्षक ही बेरोजगार होकर बैठे है। ऐसे में यही मांग है कि सरकार जल्द से जल्द भर्ती करें ।