महाराणा प्रताप जयंती : उदय सिंह की प्रतिमा पर दुग्धाभिषेक, शोभायात्रा का दिया निमंत्रण

उदयपुर। महाराणा प्रताप जयंती के मौके पर आयोजित किए जा रहे सात दिवसीय कार्यक्रम के तहत शनिवार को हिंदू जागरण मंच ने उदियापोल स्थित महाराणा उदयसिंह की प्रतिमा पर दुग्धाभिषेक कर उन्हें नमन किया । हिंदू जागरण मंच चितौड़ प्रांत महामंत्री रविकांत त्रिपाठी ने बताया कि मेवाड़ व उदयपुर की स्थापना करने वाले महान योद्धा महाराणा उदय सिंह के त्याग और बलिदान को याद करते हुए पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। त्रिपाठी ने कहा कि मेवाड़ की आन, बान, शान महाराणा प्रताप की जयंती 22 मई को धूमधाम से मनाई जाएगी। शोभायात्रा को भव्य बनाने के लिए शहरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में सम्मलित होने का आह्वान किया है। इस दौरान पूर्व महानगर संयोजक जय वीर सिंह चौहान, किशन सोनी, सतीश शर्मा, देवेंद्र सिंह चुंडावत, कुंदन चौहान, रणजीत सिंह कुमावत, कमलेंद्र सिंह पंवार, जितेंद्र सिंह मायदा आदि उपस्थित थे।

Udaipur में Maharana partap जयंती कार्यक्रम शुरू | Uday Singh ji की प्रतिमा पर दुग्धाभिषेक

TheUdaipurUpdates, udaipurUpdates, UpdatesUdaipur, Udaipur, UdaipurNews, UdaipurNewslive, Udaipurlive, UdaipurChennal, Udaipur91, Lakecity, LakecityNews, LakecityNewsUpdates,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here