राजसमंद, चेतना भाट। जिला मुख्यालय के नगर परिषद क्षेत्र के 50, 60 फीट रोड स्थित अशोक नगर का नाम परिवर्तन कर अन्य नाम करवाए जाने पर कोलोनी वासियों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि जिला मुख्यालय के 50-60 फीट रोड स्थित कोलोनी का पूर्व में प्लॉट की प्लांनिंग किए जाने के दौरान का टाऊन प्लानर ने कॉलोनी का नाम अशोक नगर रखा था। वहीं उस समय प्लोट के क्रय विक्रय के दौरान पंजीयन में भी अशोक नगर ही अंकित किया गया था। वर्तमान में यहां रहने वाले कोलोनिवासियों के लाईट व नल कनेक्शन सहित अतिआवश्यक दस्तावेजों भी अशोक नगर नाम के पते से अंकित होकर पंजीकृत है। लेकिन कुछ दिनों पूर्व टाऊन प्लानर ने मनमाने तरिके से कुछ लोगों को भेजकर वहां पहले से लगे कोलोनी के नाम बार्ड को हटवाकर अन्य नाम का बोर्ड प्रदर्शित कर कोलॉनी का नाम परिवर्तन कर दिया गया। इससे यहां निवासरत कोलोनी वासियों को विभिन्न मुश्किलों सामने आ सकती है। वहीं टाऊन प्लानर द्वारा प्लॉट के क्रय विक्रय के दौरान खरीददारों को निर्माण से पूर्व यहां की नल लाईट आदि मूलभूत सुविधाएं भी मुहैया कराने के लिए कहा था। लेकिन दो साल बित जाने के बाद भी कुछ नहीं किया गया। इसको लेकर कॉलोनी वासियों द्वारा पूर्व में भी नगर परिषद आयुक्त को पत्र लिखे जा चुके है। लेकिन काई सुनवाई नहीं हुई। अब कोलोनी का नाम परिवर्तन करने से भविष्य में कोलोनीवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान कई कोलोनीवासी उपस्थित थे।

आज विकेण्ड कफ्र्यू के चलते बंद रहेंगे बाजार
राजसमंद, चेतना भाट। जिला खाद्यान्न व्यापार मंडल प्रकाश जैन ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार रविवार को वीकेंड कफ्र्यू के दौरान अन्तर्गत किराना स्टोर सहित अन्य सभी तरह के व्यवसाय की दुकानें बंद रहेगी। जबकि अनलॉक में सोमवार से शनिवार तक सुबह 6 बजे से शाम को 4 बजे तक कोरोना गाईड लाईन पालना में सभी तरह के व्यवसायिक प्रतिष्ठान खुले रहेंगे।