वल्लभनगर के नाँदवेल में आशिक की लू उतरी, धक्का देकर युवती से करने लगा था अश्लील हरकत

उदयपुर। घटना वल्लभनगर के भींडर क्षेत्र के नाँदवेल की है। जहां नरेंद्र नाम के युवक की लू इसलिए उतरी की वो रास्ते जा रही युवती से गलत हरकत करने लगा था। सोश्यल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। उदयपुर चित्तौड़गढ़ हाइवे पर रास्ते चलती युवती ने गलत हरकत करने का विरोध किया तो लोगों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी। कुछ लोगों के द्वारा इसका वीडियो भी बनाया गया जो सोश्यल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। बताया जा रहा है कि भीड़ इतनी बेकाबू हो गई कि कुछ अनहोनी भी हो सकती थी। बरहाल इस तरह की वारदात से मनचले आशिकों में ठंड जरूर बैठेगी। युवती की सजगता और लोगों की एकजुटता से ही रास्ते चलती युवतियां सुरक्षित हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here