राजसमंद, चेतना भाट देवगढ़। जिले में कोरोना काल के बाद से ही लूट, डकेती एवं हत्या के मामले दिन बे दिन बढ़ते ही जा रहे है। जिले में आए दिन बढ़ती अपराधिक घटनाओं को लेकर पुलिस पर सवालिया निशान बना हुआ है। इधर, पुलिस कानून व्यवस्था में सुधार एवं अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों को पकडऩे के लिए सजग है। उसके बाद भी देवगढ़ तहसील क्षेत्र के पानया गांव में शनिवार को दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाश एक विधवा महिला का गला दबाकर व डरा धमका कर उसके नाक से सोने की बाली लूटकर फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार पानिया निवासी कोयलीबाई पत्नी स्व पन्नालाल गुर्जर शनिवार सुबह बकरियां चराने के लिए घर से निकली। गांव से खेतों की तरफ जाने लगी, तभी मोटरसाइकिल सवार दो युवक आए। मोटरसाइकिल चालू थी और एक युवक ने उतरकर उसका गला दबाया और नाक से सोने की बाली छीन ली। अचानक हुई लूट की वारदात को लेकर वह कुछ समझती, तब तक आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए। महिला के नाक से सोने एक तोला सोने की बाली लेकर आरोपी भाग गए। इस पर मिहला चीखी और चिल्लाई, तो आस पास से कई लोग दौडक़र आए, मगर तब तक आरोपी भाग गए। पिडि़ता ने बताया कि वह खेतों की तरफ गांव से थोड़ी दूर पहुंची थी कि मोटर साइकिल सवार दो युवक उसके पीछे आए। फिर लोगों ने पीछा भी किया, मगर तब तक आरोपी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। पिडिता विधवा है और बकरियां चराकर घर गुजारा चला रही है और ऐसी स्थिति में उसके लिए बड़ा आर्थिक संकट गहरा गया। गरीब तबके की इस महिला के साथ लूट की वारदात को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ।