The Udaipur Updates

उदयपुर। जिलेभर में ईद का पर्व शनिवार को जोश-ए-खरोश के साथ मनाया। सुबह ईद की विशेष नमाज अदा की गई। इसके बाद लोगों ने एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाइयां दी। घरों में सेवइयां, खीर और मिठे व्यंजनों के खाने-खिलाने दौर चले। कई जगह ईद के मेले भी भरे। जहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने परिवार के साथ मेले का लुत्फ उठाया। ईद के मौके पर मस्जिदों के आसपास भी रौनक नजर आई।

पवित्र माह रमजान के 30 रोजे पूरे होने की ख़ुशी में मुस्लिम समुदाय ने शनिवार को ईद उल फितर का पर्व मनाया। ईद के मौके पर खांजीपीर, धोली बावड़ी, सवीना, मुल्ला तलाई, सिलावटवाड़ी, आयड़ जैसे मुस्लिम मोहल्लों में काफी रौनकें रही। अधिकांश लोगों ने पूरे उत्साह के साथ इस पर्व को मनाया और लोगों को मुबारकरबाद दी।
इधर, सुबह पलटन मस्जिद पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद की नमाज अदा की। इस मौके पर हजारों की तादाद में मुस्लिम समुदाय के लोग एकत्रित हुए। ईद की नमाज के बाद सभी ने एक दुसरे को गले मिलकर ईद की मुबारक दी। वहीं बच्चों में भी इस दिन का खासा उत्साह नजर आया। इस मौके पर पुलिस के आलाधिकारी भी मौजूद रहे और सभी लोगों को ईद की मुबारक बाद दी। इस दौरान लोगों ने उदयपुर में शांति और अमन की प्रार्थना की। वहीं प्रदेश में अच्छी बारिश की भी कामना की गई।