उदयपुर। उदयपुर नगर विकास प्रन्यास मंशा के अनुरूप भू माफियाओं के अवैध कब्जे के खिलाफ लगातार बुलडोजर चलाकर शहर को अवैध कब्जे से मुक्त करने के प्रयास किए जा रहे है। इसी को लेकर शुक्रवार केा यूआईटी उदयपुर की टीम ने तितरडी से बलिचा 200 फीट रोड पर अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण ध्वस्त किया। इन बिल्डिंग मालिकों को इससे पूर्व में कई बार नोटिस भेजा जा चुका था लेकिन उन्होंने नोटिस के ऊपर कोई जवाब नहीं दिया। जिसके चलते आज सुबह नगर विकास प्रन्यास की टीम ने तहसीलदार विमलेंद्र राणावत के निर्देशन में पुलिस जाब्ते को साथ लेते हुए इस कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने अंबामाता घाटी, तितरडी के नज़दीक रूप रजत विहार के पास बन रहे डी ब्लॉक के तहत रोड पर बने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। सूत्रों के अनुसार 200 फीट मार्ग पर सरकारी कर्मचारी और भूमाफियाओं द्वारा सरकारी जमीं पर कब्जा कर फार्म हाऊस बनाया हुआ था।