राजसमंद, चेतना भाट। खमनोर। समीपवर्ती बड़ा भाणुजा ग्राम पंचायत में तार की जालियों में फंसने से एक डेढ़ साल के पैंथर के शावक की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार गांव में स्थित एक खेत में पैंथर वहां लगे तार की जालियों एवं झाडिय़ों से होकर निकलने का प्रयास किया। लेकिन पैंथर तार की जालियों में फंस गया। पैंथर ने जालियों से निकलने के लिए काफी प्रयास किया इसी जद्दोजहद में पैंथर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में काफी घंटों तक जालियों में फंसे रहने से पैंथर ने बेजान को गया। इसी दौरान खेत के पास से गुजर रहे ग्रामीणों ने तार की जालियों में फंसे पैंथर को देखा और तुरंत वन विभाग को सूचित किया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पैंथर के शावक को बचाने की कोशिश की लेकिन उसने दम तोड़ दिया। उपवन सरंक्षक फतेह सिंह राठौड़ ने बताया कि मृतक पैंथर के शव को खमनोर स्थित नर्सरी में लाकर रखा गया। जहां रात अधिक होने के चलते उसका पोस्ट मार्टम नहीं किया गया। रविवार को पैंथर के शव का पोस्टमार्टम कर विधिवत रूप से अंतिम संस्कार किया जाएगा।