स्नेक कैचर ने रैस्क्ूय कर पकड़ा साढ़े पांच फिट लम्बा कोबरा सांप

खेड़ी गांव के एक मकान से कोबरा सांप को रैस्क्यू कर पकड़ते सर्प मित्र नवीन गहलोत की टीम।


राजसमंद, चेतना भाट। जिला मुख्यालय के समीपवर्ती नौगामा के पास खेड़ी गांव में कैलाश गायरी के मकान में शनिवार शाम को साढे 5 फीट लंबा काला कोबरा सांप आने से अफरा तफरी मच गई। जिसके बाद किशन लाल गायरी ने इसकी सूचना पीपरड़ा गांव के सर्प मित्र नवीन गहलोत को दी जहां नवीन गहलोत व उनकी टीम के अनिल गहलोत, यशवंत गहलोत व विकास खानडेला मौके पर पहुंचे। वहां जा कर देखा कि कोबरा सांप कमरे के अंदर कट्टे के पीछे छिप कर बैठा था। टीम ने कमरे में घुसे सांप को कड़ी मशक्कत के बाद रैस्क्यू कर पकड़ा। सर्प मित्र नवीन गहलोत ने बताया कि कोबरा सांप काफी विषैला होता है इसके काटने से लोगों की जान चली जाती है। गहलोत ने सांप का रेस्क्यू कर डिब्बे में बंद किया एवं सुरक्षित जंगल में छोड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here