धीरेंद्र शास्त्री पर केस दर्ज करने की मांग, कलाल समाज ने सौंपा ज्ञापन

0

उदयपुर। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Sastri) द्वारा कलाल समाज (Kalal samaj) के लिए दिए गए वक्तव्य को लेकर समाज में काफी आक्रोश है। इसको लेकर समाज के लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ मामला दर्ज कराने की मांग की है। कलाल समाज के पदाधिकारियों के पदाधिकारियों ने बताया कि धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Sastri) द्वारा हाल में एक वीडियो के माध्यम से उनके आराध्य भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है जिससे पूरे समाज में काफी आक्रोश है। समाज के लोगों ने कहा कि अगर धीरेंद्र शास्त्री सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हैं तो समाज उन्हें माफ करेगा और जब तक माफी नहीं मांगते तब तक समाज में आक्रोश जारी रहेगा। जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Sastri) के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करवाने की मांग की है। पदाधिकारियों ने कहां की शास्त्री माफी नहीं मानते हैं तो समाज द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।

bageshwerDham के Pandit Dhirendra Shastri के खिलाफ कलेक्टर को ज्ञापन सौंप की कार्यवाही करवाने की मांग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here