मंदिर के निज सेवा वालों ने विशाल बावा का किया भव्य स्वागत
The Udaipur Updates @ Nathdwara
नाथद्वारा। पुष्टिमार्गिय समप्रदाय की प्रधानपीठ श्री नाथ जी की हवेली मे रविवार अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर श्रीजी प्रभु के उष्ण काल की सेवा के आरंभ के अवसर पर श्रीजी प्रभु की सेवा विशाल बावा शुक्रवार को शाम नाथद्वारा पंहुचे। इस अवसर पर उनके साथ राजराजेश्वरी बहूजी, प्रियंवदा गोस्वामी बेटीजी, पद्मिनी गोस्वामी बेटीजी श्रीजी प्रभु की सेवा में पंहुचे। वही तिलकायत की आज्ञा एवं विशाल बावा की प्रेरणा से सौ से अधिक मंदिर सेवा वालों के नेग में वृद्धि की प्रसन्नता से सेवा वालों ने विशाल बावा का भव्य स्वागत किया।

श्रीजी मंदिर के निज सेवा वाले एवं समाधान विभाग एवं खासा भंडार के सेवा वालों जिनमें लगभग 100 से अधिक सेवा वाले हैं उनके नेग में वृद्धि की गई इन सभी सेवा वालों ने विशाल बावा के आगमन पर मोती महल चैक में पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर विशाल बावा के स्वागत एवं अगवानी श्रीनाथजी मंदिर के अधिकारी सुधाकर उपाध्याय, मंदिर मंडल सीईओ जितेंद्र ओझा, सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य, टेंपल बोर्ड के सदस्य समीर चैधरी, महाराज के सचिव लीलाधर पुरोहित, वैष्णव अंजन शाह, समाधानी दिनेश मेहता, मंदिर के सागरिया गिर्राज, मीडिया प्रभारी गिरीश व्यास, मंदिर के पंड्या परेश नागर, राजेश्वर त्रिपाठी, हर्ष सनाढ्य, वीरेंद्र गुर्जर, मनीष गुर्जर, पुरुषोत्तम सनाढ्य, कैलाश पालीवाल, श्रीनाथ गार्ड के कमांडिंग किशन सिंह पी मौजावत आदि सैकड़ों वैष्णव जन उपस्थित रहे।
