The Udaipur Updates @ Nathdwara

नाथद्वारा। श्रीराम सेना नाथद्वारा की ओर से राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता राजेंद्रसिंह राठौड़ के जन्मदिन के उपलक्ष में नाथद्वारा में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।श्रीराम सेना के आह्वान पर शहर के युवाओं ने भारी उत्साह से रक्तदान मे भाग लिया और कुल 126 यूनिट रक्तदान किया गया।
श्रीराम सेना के अध्यक्ष परेश सोनी ने उक्त अवसर कहा कि पीड़ित मानवता के प्रति सदैव समर्पित रहने वाले हैं राजस्थान प्रदेश के लोकनायक एवं राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता राजेंद्रसिंह राठौड़ के जन्म दिवस के अवसर पर नगर के युवाओं ने हर्ष और प्रसन्नता के साथ अपना रक्तदान कर उन्हें जन्मदिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की है।

नाथद्वारा । श्रीराम सेना द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर नगर के युवा रक्तदान करते हुवे।

हम भारतीय सद्भावना कीआदर्श परंपरा का निर्वहन करते हुए अपने जननायकों और आदर्श महापुरुषों के जन्मदिवस इसी प्रकार समर्पित भाव से अपनी प्रसन्नता उनके प्रति रक्तदान कर व्यक्त कर मनात हैं।
नाथद्वारा में रक्तदान प्रेरक श्री प्रहलाद मंडोवरा जिन्होंने 86 बार अपना रक्तदान कर मानवीय संवेदनाओं के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की है वह भी शिविर में प्रेरक अतिथि के रूप में उपस्थित रहै।
इस रक्तदान शिविर में महिलाओं युवतियों में भी उत्साह के साथ रक्तदान कर अपनी मानवीय संवेदनाओं को प्रकट किया है।
शहर के धीरजधाम परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में स्थानीय राजकीय चिकित्सालय के डॉ राजेश शर्मा, डॉ. गर्वित शुक्ला प्रभारी अनिल सनाढ्य, अनिल शर्मा ,गौरव व्यास, जीवन खोखावत ,सुरभि शर्मा, योगेश जोशी और पीयूष भट्ट की टीम शिविर में अपने दायित्व का निर्वहन प्रतिबद्धता के साथ किया इसके साथ ही श्रीराम सेवा के समर्पित कार्यकर्ता महिपाल सोनी,लोकेश धाकड़, केजी माहेश्वरी, अरविन्द मुखिया, सत्य नारायण सोनी, प्रकाश सनाढ्य, मुरली शर्मा भरत वर्मा, पीयूष सनाढ्य, यदू गोपाल भट्ट , भरत वर्मा इन्होंने भी शिविर को सफल बनाने के लिए अपना योगदान किया है।
इस रक्तदान शिविर की सबसे प्रमुख विशेषता यह रही कि शहर के बीस से पच्चीस वर्ष के युवाओं ने स्वप्रेरणा से रक्तदान किया। रक्तदान के पश्चात युवाओ बताया कि हम यह भली-भांति जानते हैं कि हमारे द्वारा किया गया रक्तदान जहां एक और किसी की जीवन रक्षा करता है वही हमारे स्वास्थ्य को भी अच्छा रखता है, रक्तदान के प्रति युवाओं का दृष्टिकोण बहुत ही सकारात्मक दिखाई दिया है।