व्यापारी बोले-कोरोना ने धंधा कर दिया चौपट, बचे कुचे में चोर लगा रहे सेंध

0

नाथद्वारा से दरियाव सिंह की रिपोर्ट
नाथद्वारा। नगर में बढ़ती चोरियों को लेकर व्यापार संघ ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर गश्त बढ़ाने की मांग की। जानकारी के अनुसार लगातार बढ़ती चोरियों को लेकर समस्त व्यापार संघ के प्रतिनिधी उपखंड कार्यालय पहुंचे। यहां पर एसडीएम अभिषेक गोयल से मिलकर सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। इसमें नगर में हो रही चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने व गश्त बढ़ाने की मांग की। व्यापारियों ने बताया कि नगर में पिछले दिनों लाल बाजार में एक साथ पांच दुकानों के ताले टूटने से नगर में कानून व्यवस्था का वास्तविक हाल बयां कर दिया। कोरोना काल में जहां व्यापार पहले से ही ठप्प पड़े है वहीं इस प्रकार की घटना भय का माहौल पैदा करती है। साथ ही ये भी जाहिर करती है कि पुलिस का अपराधियों में जो दहशत है वो गायब हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here