रेलमगरा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से वर्चुअल रूबरू हुए डॉ. जोशी

0

राजसमन्द, चेतना भाट। विधानसभा अध्यक्ष एवं नाथद्वारा विधायक डॉ सीपी जोशी मंगलवार को रेलमगरा पंचायत समिति की विभिन्न ग्राम पंचायतों के जन प्रतिनिधियों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से रूबरू हुए। डॉ जोशी ने विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन एवं डीएमएफटी अंतर्गत प्रस्तावित प्रस्तावों पेयजल योजनाओं और सडक़ योजनाओं पर जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर जन भावनाओं को जाना। उन्होंने जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से संवाद करते हुए कहा कि भविष्य की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए योजना का प्रारूप बनाया जाना चाहिये। जिससे आने वाले समय मे पानी की दिक्कत नही हो साथ ही उन्होंने कहा की मेरा काम अच्छे संसाधन जुटाना है, योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन पंचायतों को करना है। इसलिए विभाग गुणवत्ता पूर्ण कार्य करें तथा निरन्तर कार्यो का प्रभावी निरीक्षण कर कार्यों की गुणवत्ता का निर्धारण करें। उन्होंने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार से जल जीवन मिशन के अन्तर्गत एवं डीएमएफटी के अंतर्गत प्रस्तावित जल योजनाओं के बारें में पंचायत एवं ग्रामवार विस्तृत चर्चा की। जिसकी स्वीकृति अब निकाली जायेगी तथा प्रस्तावित राशि के बारें सम्बंधित ग्रामवासियों को जानकारी दी। जल जीवन मिशन अंतर्गत जिले में स्वीकृत 200 करोड़ में से 133 करोड़ रुपये के प्रस्ताव नाथद्वारा क्षेत्र में स्वीकृत हुए है। वही इन में से 84 करोड़ के प्रस्ताव रेलमगरा पंचायत समिति क्षेत्र में हुए है। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता अशोक जैन ने भी विभाग द्वारा डीएमएफटी मद से प्रस्तावित सडक़ों के बारे में जानकारी दी। 
28 गांवो को जल जीवन मिशन अन्तर्गत प्रस्ताव
जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने बताया कि रेलमगरा व खमनोर पंचायत समिति के अन्तर्गत  बागेरी नाका पेयजल योजना से 42 गांव वंचित रहे गए थे। उन्हें प्राथमिकता से पेयजल उपलब्ध कराने के लिये 28 गांवो को जल जीवन मिशन अन्तर्गत प्रस्ताव विभाग को भिजवाए गए है। रेलमगरा के लिये 11.85 करोड़ की पेयजल योजना प्रस्तावित की गई है। जिसमें 3 पानी की टंकिया और नवीन पाइप लाइन का कार्य किया जाएगा। उपरोक्त प्रस्ताव स्वीकृति के लिये प्रक्रियाधीन है। जिन्हें चिकलवास के सतही पानी उपलब्ध कराया जाएगा। शेष रहे 12 गाँवों के लिये डीएमएफटी अन्तर्गत पेयजल योजनाएं प्रस्तावित है। जिसमें पुरानी पाइप लाइनों के सुदृढ़ीकरण किया जाएगा तथा आवश्यकतानुरूप नवीन टंकियों का निर्माण किया जाएगा। कलेक्टर ने बताया कि गत वर्ष नाथद्वारा में आयोजित खेल महाकुंभ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली तीन ग्राम पंचायतों में स्टेडियम के निर्माण के लिये 20 लाख रुपये स्वीकृति की अनुशंषा भी की गई है, साथ ही युवाओं को शहरी स्तर की सुविधाएं उपलब्ध कराने के क्रम में रेलमगरा क्षेत्र में ओपन जिम और वाचनालय के प्रस्ताव भी स्वीकृत किये जाएंगे। जनसंवाद के दौरान डॉ जोशी ने जनप्रतिनिधियों की मांग पर मालीखेड़ा से सुरजबारी माताजी तक सडक़ निर्माण, बनेडिय़ा में बायपास के प्रस्ताव तैयार करने व नंदसमंद बांध से सिंचाई के लिये नहर को जोरावरसिंह जी के खेड़ा से ढ़ीली, खटुकड़ा चराना से सीधे धनेरिया तक जोडऩे की मांग पर सर्वे कराने के निर्देश दिये। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में एसीईओ जिप डॉ. दिनेशराय सापेला, रेलमगरा विकास अधिकारी भंवरलाल विश्नोई, विश्वास संस्थान के निदेशक शेखर कुमार, बनेडिय़ा सरपंच योगेंद्रसिंह, चंद्रवीरसिंह, खटुकड़ा के माधुलाल जाट सहित जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here