राजसमंद के दूरस्थ गांवों की आंगनबाडिय़ों में पहुंचे चिकित्साधिकारी

0
राजसमंद। मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस को लेकर दवा भंडारण कक्ष का निरीक्षण करते सीएमएचओ डॉ. पीसी शर्मा एवं आंनवाड़ी केन्द्र में दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी लेते चिकित्साधिकारी।

जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारीयों एवं पर्यवेक्षक किया स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण
राजसमंद, चेतना भाट। गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं, शिशुओं, किशोर-किशोरियों को आवश्यक स्वास्थ्य एवं पोषण सेवाएं पहुंचाने के लिए गांव व ढ़ाणी स्तर आयोजित किया जाने वाला मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस का निरीक्षण करने के लिए जिले में विशेष अभियान संचालित कर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से दी जा रही सेवाओं का निरीक्षण किया गया। विभाग के सभी जिला स्तरीय अधिकारियों ने दूरस्थ ग्रामीण क्षैत्रों में जाकर वहां आयोजित एमसीएचएन डे पर दी जा रही विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का औचक निरीक्षण किया। साथ ही स्वास्थ्य जांच के लिए आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की उपस्थिति, प्रसव पूर्व जांच, प्रसव पश्चात जांच, गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का टीकाकरण, पोषण आहार का वितरण, गर्भावस्था में दी जाने वाली स्वास्थ्य सलाह, किशोरियों को आयरन संपूर्ति के लिए टेबलेट्स का वितरण एवं स्वास्थ्य सलाह, अभियान के तहत विटामिन, खुराक पिलाने सहित कई सेवाओं का अवलोकन किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसीएमएचओ डॉ. पंकज गौड़ ने आमेट ब्लॉक के सरदारगढ़ क्षैत्र की आंगनबाड़ी केन्द्रो, पनोतिया ग्राम पंचायत के आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं राजसमंद के बाघपुरा आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया तथा वहां पूर्व में तैयार लाभार्थीयो की सूची, विटामिन, अभियान के क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसी प्रकार जिले में सभी चिकित्साधिकारियों, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारीयों, खंड कार्यक्रम प्रबंधकों व सैक्टर पर्यवेक्षको ने अपने-अपने क्षैत्र में मातृ, शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस का अवलोकन किया तथा अधिक से अधिक लाभार्थियों को स्वास्थ्य सेवाएं देने तथा कोविड प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित करने के दिशा निर्देश दिए।

राजसमंद। मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस को लेकर दवा भंडारण कक्ष का निरीक्षण करते सीएमएचओ डॉ. पीसी शर्मा एवं आंनवाड़ी केन्द्र में दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी लेते चिकित्साधिकारी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here