युवामोर्चा प्रदेशाध्यक्ष का किया स्वागत
राजसमंद, चेतना भाट। भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने कहा कि युवा कार्यकर्ता किसी भी संगठन की रिढ होती है ऐसे में भाजयुमो के कार्यकर्ता एकजुट हो कर पंचायत राज के चुनावो में भाजपा प्रत्याशियों की जीत को सुनिश्चित करेगे। प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने कुंवारिया तहसील मुख्यालय पर स्थित निलकंठ चौराहा पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम के उपरान्त पत्रकारो से बातचित के दौरान कहा कि भाजयुमो के कार्यकर्ता एकजुट हो कर कार्य करते हुए भाजपा प्रत्याशियों की जीत को सुनिश्चित करेगे। उन्होने कहा कि राजमसंद में भाजयुमो संगठन काफी सशक्त है ऐसे में युवा मोर्चा की एकजुटता का लाभ भाजपा प्रत्याशियों को जरूर मिलेगा। इस दौरान भाजयुमो के मण्डल महामंत्री अजय प्रजापत, उपाध्यक्ष विपिन तातेड, भाजपा संगठन के प्रवीण पीपाडा, मुकेश शर्मा, रतन लाल खटीक, सुखदेव यादव, जगदीश जागेटिया, गौपाल सालवी, हेमंत पालीवाल, रामेश्वर साहु, गोवर्धनदास वेष्णव, गणेश लाल पोरवाल, गिरिराज काबरा, कृष्णकांत बजारा, विनोद तातेड व भाजपा के प्रत्याशी कुसुम तातेड, कालु सिंह राठोड, लीला देवी आदि उपस्थित थे।

बैंक से लोन के रूपए जमा नहीं कराने पर होगी कठोर कार्रवाई

राजसमंद, चेतना भाट। उपखण्ड अधिकारी (आईएएस) सुशील कुमार की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में उपखण्ड के सभी प्रमुख बैंको के शाखा प्रबन्धकों की मिटींग आयोजित की गई। बैठक में एसडीएम ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड द्वारा ऋण लेकर न चुकाने वाले बाकीदारों के बारे में चर्चा की। इसके साथ ही उपखण्ड क्षैत्र राजसमन्द में कुल 195 प्रकरण रोडा एक्ट के अन्तर्गत दर्ज है, जिसमें सभी को नोटिस जारी किए गए है तथा उक्त प्रकरणों में से 35 प्रकरण गत माह तक निस्तारित हो चुके है। उन्होंने कहा कि वसूली प्रक्रिया पर मुख्य रूप से ध्यान दिया जा रहा है, यदि नोटिस में दी गई समयावधि के अन्दर बाकीदारों द्वारा लिया गया ऋण जमा नहीं कराया जाता है, तो समस्त बाकीदारों की सम्पति कुर्क कर निलाम की जाएगी। इस अवसर पर विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबन्धक व सम्बन्धित कार्मिक उपस्थित थे।