एबीवीपी ने लक्ष्मीबाई जयंती पर किया सांस्कृतिक कार्यक्रम

0

उदयपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् उदयपुर महानगर ने राष्ट्रीय कार्यक्रम हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी रानी लक्ष्मीबाई जयंती के मौके पर मणिकर्णिका- 2020′ (एक सांस्कृतिक प्रतियोगिता कार्यक्रम) का आयोजन सेक्टर 4 स्थित विद्या निकेतन विद्यालय में आयोजित किया गया। महानगर मंत्री वेदांग अग्रवाल ने बताया कि ‘मणिकर्णिका – 2020’ कार्यक्रम में री. आई. ए. एस. विनीता बोहरा मुख्य अतिथि रहीं। कार्यक्रम में नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मुमुक्षा शर्मा, द्वितीय रिया गुप्ता, तृतीय वन्दना राठौड़ ने प्राप्त किया। गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान खुशी भाणावात, दूसरा स्थान शहिसता खान, तीसरा स्थान सुल्ताना खान ने प्राप्त किया। कविता गायन में प्रिया चारण ने प्रथम, सुल्ताना खान ने दूसरा और टीना जैन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

रंगोली प्रतियोगिता में निष्ठा सालवी प्रथम, गौरवी द्वितीय, डिम्पल तीसरे स्थान पर रही। कार्यक्रम में महानगर के अंतर्गत सभी ncc कडेट्स को भी सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि आई.ए.एस. विनीता बोहरा ने छात्राओं को उद्बोधित करते हुए कहा abvp द्वारा इस तरह के कार्यक्रम होने से ही आज वीर प्रेरणा स्त्रोत महरानी लक्ष्मी बाई की जयंती पर इस तरह का मणिकर्णिका कार्यक्रम हुआ जो की एक अतुलनीय प्रयास है। प्रांत मंत्री जयेश जोशी ने छात्राओं को कहा कि abvp छात्राओ के लिए उन्हें सेल्फ डिफेन्स की ट्रेनिंग जो की मिशन साहसी के तहत कराई जाती है। इस दौरान विभाग संगठन मंत्री वीरेंद्र सिंह, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य गजेंद्र सिंह राणा, शृष्ठि राठौड़, हिमानी पालीवाल, निशा सोलंकी, वैशाली व्यास, अर्पिता मेनारिया, महिमा जैन, रिया जैन, श्रेष्ठा सोनी, मानसी गरबाड़ा, जानवी तिवारी, मुनमुन कुमावत, अभिषेक मेहता, कपिश जैन, पुष्पेंद्र सिंह, रौनक राज, उपनिषद, फलांश, नीलेश, प्रतीक, पियुष, विनय, सुभाष आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान कोरोना महामारी को लेकर सभी गाइड लाइन का पालन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here