इस रविवार आयोजित होगा सूखा दिवस अभियान
राजसमंद, चेतना भाट। मलेरिया, डेंगु, चिकगुनिया व अन्य मौसमी बिमारीयों की रोकथाम के लिए जिले में बड़े स्तर पर सूखा दिवस का आयोजन किया जायेगा। अभियान में आशा, एएनएम, एलएचसी, आशा सुपरवाईजर सहित विभिन्न संवर्ग के विभागीय कार्मिक व अधिकारी अपने-अपने क्षैत्र में जनसहभागिता से मच्छर रोधी गतिविधियों का सम्पादन करेंगे। सीएमएचओं ने बताया कि एक सप्ताह से अधिक पानी ठहरने पर बड़ी संख्या में मच्छरो के लार्वा पानी में पैदा हो जाते है। मच्छरो के प्रजनन को रोकने के लिए जरूरी है की घर के बर्तनो, सामानो, मटकियो, टंकीयो, परिण्डो, सजावटी सामग्रीयों, पानी के हौद, कुलर, पुराने टायरो में जहां कही पानी जमा है उसको सप्ताह में एक बार खाली किया जाए। यह बात आमजन को समझाने के लिए रविवार को बड़े स्तर पर जिलेभर में अभियान चलाकर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा की अभियान के तहत गांव ढाणियों में जनसहभागिता से सार्वजनिक टंकीयो की साफ-सफाई, घरो के आस पास झाडिय़ो की कटाई, पालतु पशुओं के बांधने के स्थान की सफाई, घरो में पानी के बर्तनो एवं सामानो को धोकर सुखाने, गांवो के तालाबो व पेयजल के स्त्रोतो में गम्बूशिया मछलीयों को डालने, लार्वा नाशक एमएलओ एवं टेमिफोस का उपयोग किया जायेगा। यह अभियान आमजन को समझाने तथा प्रति रविवार सूखा दिवस मनाने के लिए प्रेरीत करने के लिए आयोजित किया जा रहा है।

जिला स्तर से विभिन्न ब्लॉक के लिए टीमों का गठन


अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर से विभिन्न ब्लॉक के लिए टीमो का गठन किया गया है। जिसके आमेट ब्लॉक में जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश मीणा, खंड कार्यक्रम प्रबंधक सरीता जैन एवं एसटीएस गौतम शर्मा, राजसमंद में डीप्टी सीएमएचओं डॉ राजकुमार खोलिया, खंड कार्यक्रम प्रबंधक विमलेश तिवारी, टीबी सूपरवाईजर नारायण लाल रेगर व एसटीएस अर्जुनलाल रेगर, खमनोर में सीएमएचओ डॉ प्रकाश चन्द्र शर्मा, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ रामनिवास जाट, एनआरएचएम के जिला डेटा नोडल अधिकारी विनित दवे, कुंभलगढ़ में प्रभारी अधिकारी जिला औषधी भण्डार डॉ अनिल जैन, खंड कार्यक्रम प्रबंधक सुरेश सैनी, एसटीएस परमेश्वर रेगर, रेलमगरा में जिला कार्यक्रम प्रबंधक आशीष दाधीच, खंड कार्यक्रम प्रबंधक प्रकाश रेगर, एससीएस महावीर पंचोली, देवगढ़ में जिला आशा समन्वयक हरिशंकर शर्मा, खंड कार्यक्रम प्रबंधक उत्तम मेवाड़ा, एसटीएस मुलचंद रेगर, भीम में एपिडिमियोलोजिस्ट हरिश पलासिया, एसटीएस पुष्कर शर्मा व पीएचसी आशा सुपरवाईजर भैरूलाल शामिल है।