राजसमंद, चेतना भाट। जिला मुख्यालय के समीपवर्ती मोही कस्बे में पिछले दिनों गाव की एकता व संगठन बनाकर गोशाला का निर्माण करने का निर्णय लिया था। मात्र एक माह में ही गाव के समाज सेवियों व कार्यकर्ताओं के सहयोग से गोशाला का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। गोशाला निर्माण समिति व संचालन समिति के अध्यक्ष दिग्विजयसिंह भाटी ने बताया कि गांव के भामाशाहों के सहयोग से गोशाला के लिए चार दिवारी का कार्य शुरू हो गया है। नव निर्मित गौशाला में किसानों के सहयोग से लावारिश मवेशियों के लिए चारा व खाखला भी नि:शुल्क भेंट दिया जा रहा है। समिति के व्यवस्थापक माधवलाल चडालिया एंव रामेश्वरलाल टेलर की मौजुदगी मे निर्माण कार्य चल रहा है।

वार्षिक कार्यक्रम स्थगित

बालाजी महाराज सेवा समिति (बजरंग मित्र मण्डल) की बैठक समिति पदाधिकारियों की मौजूदगी में आयोजित की गई। बैठक में मौजूद पदाधिकारियों ने बजरंग चौराहा स्थित बालाजी मंदिर पर आयोजित होने वाले वार्षिक कार्यक्रम कोरोना महामारी की वजह से स्थगित किया जाने का निर्णय कमेटी द्वारा लिया गया। सचिव प्रेम माली ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते वर्षगांठ कार्यक्रम स्थगित किया गया। बैठक में बालाजी महाराज समिति के अध्यक्ष केलाश निश्कलंक, उपाध्यक्ष मुकेश माली, कोषाध्यक्ष सुरेश माली, बद्रीलाल माली, रोशनलाल माली, सुरेश माली, दिलीपसिंह, राकेश माली, जय दयाल कुमावत, राजेश कुमावत, पार्षद विजय बहादुर जैन, विजेश धोबी, भेरूलाल माली आदी मौजूद थे।