राजसमंद, चेतना भाट। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष गिरीश कुमार शर्मा के निर्देशानुसार रविवार प्रात: प्राधिकरण सचिव नरेन्द्र कुमार ने भगवांदा गांव में संचालित नंद घर का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान नंद घर प्रभारी कृष्णा भील, आशा सहयोगनी तारा सालवी, सहायिका शंभु देवी सेन उपस्थित मिली। सचिव ने गृह में कार्मिक उपस्थिति रजिस्टर, पोषाहार वितरण रजिस्टर का अवलोकन किया। पोषाहार वितरण में लाभार्थियों की अधूरी सूचना अंकित पाई गई जिस पर सचिव ने तत्काल लाभार्थियों के आधारकार्ड नम्बर एवं अन्य आवश्यक सूचनाओं की पूर्ति करने के निर्देश प्रदान किए। नंदघर में पोषाहार वितरण प्रणाली के बारे मे जानकारी लेते हुए गृह में स्टॉक में रखे हुए धान व गेहूं को व्यवस्थित रखने एवं अविलंब लाभार्थियों तक पहुंचाने के निर्देश भी प्रदान किए। गृह की सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाई गई। कार्मिकों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव की जानकारी ग्रामिणों तक पहुंचाने तथा स्वयं को भी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क एवं सेनेटाइजर को प्रयोग करने एवं सोशियल डिस्टेंसिंग का पालना करने के निर्देश प्रदान किए।