नाथद्वारा : 7 बजे के बाद खुली दुकानों पर पुलिस की कार्रवाई

0

डीएसपी ने सख्ती से करवाई 144 की पालना

राजसमंद। जिले के नाथद्वारा तहसील में धारा 144 लगाए जाने के बाद से लगातार पुलिस प्रशासन शाम 7 बजे से दुकानें बंद करने की अपील कर रही है। इसी कड़ी में जब पुलिस उप अधीक्षक रोशन पटेल नगर के दौरे पर निकले तो कई दुकानें खुली दिखाई दी। बाजारों में कई जगह लोग इकट्ठा खड़े दिखाई दिए तो डीएसपी पटेल ने सख्ती दिखाते हुए लोगों को घर के लिए रवाना किया। दुकानों को भी सख्ती से बंद करवाया। इस दौरान उन्होंने नाथद्वारा थाने से जाब्ता बुलवाकर नगर में सभी खुली दुकानों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए।
पुलिस उप अधीक्षक ने लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण अब तेजी से फैल रहा है, ऐसे में सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस का पालन करें व बिना मास्क किसी भी स्थिति में घर से बाहर ना निकले। साथ ही सामाजिक दूरी का भी ख्याल रखें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here