25 सीटों के लिए 53 प्रत्याशियों ने भरे 53 नामांकन पत्र
आज होगी नामांकनों की जांच, कल दोपहर 3 बजे तक होंगे नाम वापसी
जिला परिषद के वार्ड 17 से पुरोहित के स्थान पर सोहनी गुंजल भाजपा प्रत्याशी
राजसमंद, चेतना भाट। जिले में 25 जिला परिषद सदस्य एवं आठ पंचायत समिति के 131 सदस्यों के लिए होने वाले चार चरणों के चुनाव के तहत नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को भाजपा, कांग्रेस के साथ निर्दलिय प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। मंगलवार को नामों की संवीक्षा की जाएगी। जबकि बुधवार दोपहर 3 बजे तक नामांकन वापसी हो सकेगी। उसके बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटन किए जाएंगे। कांग्रेस की ओर से कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर की पत्नि सुरजदेवी ने वार्ड संख्या पांच से अपना नामांकन भरा वहीं इसी वार्ड से भाजपा की ओर से प्रमुख पेट्रोल पंप व्यवसाई कैलाश चौधरी की पत्नि शशी देवी चौधरी को मैदान में उतारा। जिसके चलते वार्ड पांच हॉट सीट बनकर मुकाबला रौचक हो गया है। गौरतलब है कि जिला प्रमुख के पद पर इस बार अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षीत है। वहीं भाजपा व कांग्रेस पार्टी की ओर से ऑबीसी महिला के लिए रिर्जव सीट के अलवा सामान्य सीट पर भी ऑबीसी महिला को मैदान में उतारा है। जिला परिषद की 25 सीटों के लिए 53 प्रत्याशियों ने 53 नामांकन पत्र भरें।


कांग्रेस ने पदाधिकारियों की मौजूदगी में भरे नामांकन पत्र


राजसमंद जिला परिषद में जिला प्रमुख ओबीसी महिला सीट होने पर दोनों ही दलों ने अपने-अपने जिताऊ प्रत्याशी ने कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में अपने-अपने नामांकन प्रस्तुत किए। कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर, कांग्रेस पर्यवेक्षक विधायक गोपाललाल मीणा के नेतृत्व में जिला परिषद राजसमंद के 25 सदस्य के नामांकन जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद कुमार पोसवाल के समक्ष पेश किए। इस दौरान विधायक गोपाललाल मीणा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर, पीसीसी सदस्य हरिसिंह राठौड़, पूर्व जिला प्रमुख नारायणसिंह भाटी, कुंभलगढ़ पूर्व विधायक गणेशसिंह परमार, पूर्व सभापति आशा पालीवाल, ब्लॉक अध्यक्ष शांतिलाल कोठारी, सुन्दरलाल कुमावत, सुरेश पारीक, कांग्रेस महिला जिलाध्यक्षा प्रेमदेवी जाट, नेताप्रतिपक्ष अशोक टांक, परसराम पोरवाड़, चुन्नीलाल पंचोली, मनीषसिंह राठौड़, अनुरागसिंह रावत, पप्पूबेगम सिलावट, भगवतसिंह गुर्जर, दिग्विजयसिंह राठौड़, नानालाल सार्दुल, लक्ष्मण गुर्जर चारभुजा, कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष पुष्कर श्रीमाली, कांग्रेस नगर बहादुरसिंह चारण, लेहरुलाल अहीर, महेशचंद्रसिंह सोलंकी, पूर्व उप जिला प्रमुख मदनलाल गुर्जर, नाथद्वारा चेयरमैन मनीष राठी, प्रेम कुमावत, प्रेमकुंवर झाला, किशन गाडरी, कुलदीप शर्मा, पार्षद हेमंत रजक, रमेश राठौड़, कुंभलगढ़ पूर्व प्रधान सूरतसिंह दसाणा, अजय गुर्जर आदि नेता व कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे


भाजपा पदाधिकारियों की रहीं कमी
जिला परिषद व पंचायत समिति राजसमंद में सदस्यों के लिए हुए नामांकन तिथि के अंतिम दिन भाजपा के बड़े पदाधिकारियों की कमी रहीं। हालांकि विधायक किरण माहेश्वरी बिमारी के कारण उपचार के लिए बाहर है। लेकिन यहां पर मौजूद पदाधिकारियों में भी बड़े नेता नदारद रहे। नामांकन के दौरान भाजपा के जिला अध्यक्ष विरेन्द्र पुरोहित, उपाध्यक्ष महेश आचार्य, मण्डल अध्यक्ष गणेश पालीवाल, दिग्विजयसिंह भाटी, मुकेश जोशी, पूर्व सरपंच सांगठ भैरूलाल जोशी, आत्मा ईश्वरसिंह, भाणा भैरूलाल कुमावत, मोही जगदीश तेली, निवर्तमान पंस सदस्य मुकेश शर्मा, नानालाल सिंदल, चन्द्रशेखर पालीवाल, हमेरसिंह बल्ला सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। ये सभी पदाधिकारी अपने-अपने प्रत्याशियों के नामांकन पत्र को जांचते हुए तैयार करवाकर नामांकन पत्र प्रस्तुत कर रहे थे।
गुर्जर समाज के दबाव में भाजपा ने बदला टीकीट
जिला परिषद चुनाव को लेकर भाजपा ने वार्ड 17 से पूर्व सरपंच श्यामसुन्दर पुरोहित को अपना उम्मीदवार घोषित किया और नामांकन दाखिल करने के निर्देश दिए। वहीं दूसरी ओर गुर्जर समाज के दबाव के चलते भाजपा ने आनन-फानन में टिकिट बदलते हुए वार्ड 17 से बिनोल पूर्व सरपंच सोहनी देवी गुंर्जर को प्रत्यशी बनाया। इधर, पुरोहित ने व्यस्तता के चलते पार्टी नेताओं को चुनाव नही लडऩे की मंशा जताई।


भीम तथा देवगढ़ कांग्रेस प्रत्याशियों ने भरा नामांकन


भीम व देवगढ़ पंचायत समिति सदस्यों प्रत्याशियों ने पूर्व मंत्री डॉ लक्ष्मणसिंह रावत, भीम विधायक सुदर्शनसिंह रावत के नेतृत्व में अपना नामांकन क्रमश: निर्वाचन अधिकारी देवगढ़ तथा भीम के समक्ष प्रस्तुत किया है। इसके पहले प्रत्याशियों का माला पहनाकर स्वागत किया तथा विशाल जुलूस के रूप में ढोल धमाकों के साथ निर्वाचन अधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रत्याश्यिों ने नामांकन निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया।

खमनोर में अन्तिम दिन 129 ने भरे नाम निर्देशन पत्र


जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव 2020 में नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने के अन्तिम दिन सोमवार को 129 उम्मीदवारों ने अपना नाम निर्देशन पत्र भरा। जिसमें खमनोर से 62 उम्मीदवारों ने 67 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए। वहीं अब तक तक खमनोर पंचायत समिति के लिए कुल 72 उम्मीदवारों ने 77 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए है। पंचायती राज चुनाव 2020 के लिए उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत किए गए नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा मंगलवार को की जाएगी।


आठों पंचायत समितियों से 451 उम्मीदवारों ने भरें 474 नाम निर्देशन पत्र
जिले की आठों पंचायत समितियों से 451 उम्मीदवारों ने 474 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये। पंचायत समिति आमेट के लिए 51 उम्मीदवारों ने 51, भीम में 48 उम्मीदवारों ने 48, देवगढ़ में 42 उम्मीदवारों ने 42, देलवाड़ा में 44 उम्मीदवारों ने 45, कुंभलगढ़ से 38 उम्मीदवारों ने 42, खमनोर से 62 उम्मीदवारों ने 67, रेलमगरा से 57 उम्मीदवारों ने 63 व राजसमन्द पंचायत समिति से 25 उम्मीदवारों ने 31 नाम निर्देशन पत्र सहित कुल 367 उम्मीदवारों ने 389 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये है। वहीं अबतक कुल 451 उम्मीदवारों ने 474 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये है।


कार्यकर्ताओं ने लगाया विधायक पर भेदभाव का आरोप
कुंभलगढ़ पंचायत समिति में 17 वार्ड निर्धारित है तथा प्रधान पद सामान्य महिला के लिए आरक्षित है। जिसमें 11 वार्ड सामान्य वर्ग के लिए होते हुए भी कुंभलगढ़ पंचायत समिति में सामान्य सीट पर भी ओबीसी पुरुष व ओबीसी महिलाओं को टिकिट देने से राजपूत, ब्राह्मण एवं जैन समाज ने भाजपा विधायक सुरेंद्रसिंह राठौड़ के प्रति नाराजगी जताई है तथा भेदभाव का आरोप लगाया है। इस बार राजपूत समाज से पूर्व पंसस, पूर्व प्रधान के अलावा कुंभलगढ़ तहसील से भी वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता टिकिट की दौड़ में थे तथा अपनी पत्नियों को टिकिट दिलवाने के लिए एक माह से चक्कर काट रहे थे। अंतिम दिन के प्रयासों के बाद निराशा हाथ लगी। वरिष्ठ कार्यकर्ता पंचायत समिति के फार्म जमा करवाने वाले सदस्यों के साथ भी नहीं दिखाई दिए तथा तीनों समाज के कार्यकर्ताओं ने रोष जताया। नियमानुसार सामान्य सीटों पर सामान्य पुरुष वह महिलाओं को टिकट दिया जाना चाहिए था।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से वार्ड 19 के लिए गाडरी ने भरा नामांकन

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी संयोजक एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष माधवराम भाकल के निर्देश पर जिलाध्यक्ष रोशनलाल जाट ने जिला परिषद सदस्य के लिए वार्ड नम्बर 17 से सोनियाणा निवासी सुरेश गाडरी को उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारते हुए नामांकन पत्र भरवाया। इससे पूर्व कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के उम्मीदवार के रूप में गाडरी ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंच जिला परिषद सदस्य के लिए वार्ड 17 से अपना नामांकन भरा। इस अवसर पर एकवोकेट अजय चौधरी, मुकेश गाडरी, महेन्द्र, रोहित यादव, पवन कुमावत, कैलाशचन्द्र कुमावत, दिनेश कुमावत, नारायणलाल कुमावत सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।


पूर्व विधायक के बेटे ने ग्रहण की कांग्रेस पार्टी की सदस्यता


नाथद्वारा पूर्व विधायक दिवंगत कल्याणसिंह चौहान के पुत्र वैभवराजसिंह चौहान ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष एवं नाथद्वारा विधायक डॉ सीपी जोशी तथा कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवकीनंद गुर्जर की मौजूदगी में पार्टी ज्वोईन की। चौहान को कांग्रेस पार्टी से पंचायत समिति सदस्य का टिकिट भी दिया गया।


आमेट पंचायत समिति से भाजपा प्रत्याशियों की सूची
वार्ड प्रत्याशी
1 डालूराम/ कालूराम भील
2 सज्जनसिंह/ विजयसिंह सोलंकी
3 अणसीबाई/ हजारीलाल गुर्जर
4 हीराबाई/ धर्मचन्द्र गुर्जर
5 पारस/ शंकर बैरवा
6 चन्द्री/ छगनलाल भील
7 सुशीला/ दिनेश सुथार
8 गणेशलाल/ भीमराज कुमावत
9 रेखा चंदेल/ राकेश चंदेल
10 सोनिया/ दशरथसिंह राठौड़
11 कैलाशी/ शंकर माली
12 तेजसिंह/ संग्रामसिंह चुण्डावत
13 धर्मराज/ उदयलाल गुर्जर
14 नारायणलाल/ हीरालाल सालवी
15 नारायणलाल/ मोतीलाल कुमावत

कुुंभलगढ़ पंचायत समिति से भाजपा प्रत्याशियों की सूची
वार्ड प्रत्याशी
1 पुष्पा कंवर/ गोविंदसिंह सोलंकी
2 शांतिलाल भील/ नैनाराम भील
3 नवली/ धर्मनारायण
4 पिंकी/ संजय कुमार आमेटा
5 कालू कंवर/ रतनसिंह चौहान
6 बसंती/ कुरसिंह
7 बब्बरसिंह/ भुरसिंह
8 प्रेमलता/ रतनलाल
9 हीरालाल/ नंदलाल
10 भरत कुमार/ शंकरलाल
11 रेखा कंवर/ माधुसिंह
12 रमेशचन्द्र/ गुलाबराम
13 कमल/ भंवरसिंह
14 कैलाशचन्द्र/ हीरालाल
15 तुलसी कुमार/ ओगड़मल
16 गणपतसिंह/ प्रेमसिंह
17 धर्मचन्द्र/ गोवर्धनलाल

नोट : हमारा यूट्यूब पर चैनल भी The udaipur updates नाम से है। आप हमें फेसबुक, इस्ट्रा, ट्विटर और टेली पर भी फॉलो कर सकते है। यूट्यूब चैनल का लिंक नीचे दिया गया है।