जगदीश मंदिर के पाटोत्सव पर 7 दिवसीय कार्यक्रम शुरू, पहले दिन निकली कलश यात्रा
4 को विशाल भजन संध्या, 5 को विष्णु यज्ञ की पूर्णाहूति के साथ भंडारा

0

उदयपुर। शहर के सबसे बड़े व श्रद्धा के केंद्र जगदीश चौक स्थित जगदीश मंदिर में 371 वे पाटोत्सव महोत्सव की शुरुआत शनिवार सवेरे कलश यात्रा के साथ में शुरू हुई। जगदीश मंदिर के वंशानुगत पुजारी रामगोपाल ने बताया कि जगदीश मंदिर का 371 वें पाटोत्सव महोत्सव की शुरुआत आज शनिवार सवेरे कलश यात्रा के साथ में शुरू हुई गणगौर घाट से कलश यात्रा जगदीश मंदिर लाई गई। कलश यात्रा में भगवान जगन्नाथ के भजनों पर नृत्य करते हुए काफी सारी महिलाएं अपने सर पर जल से भरा कलश लेकर जगदीश मंदिर पहुंची और भगवान को जल अर्पित किया।

उदयपुर। मंदिर में उपस्थित श्रद्धालु व भगवान की शृंगारित प्रतिमा

इस मौके पर भगवान जगन्नाथ को सूतक पटके का वस्त्र कराया गया और शृंगार किया गया। उन्होंने बताया कि शनिवार से ही सात दिवसीय विष्णु यज्ञ की शुरुआत जगदीश मंदिर में हुई है। विष्णु यज्ञ की पूर्णाहुति कार्यक्रम में सूरजकुंड के महाराज अवधेशानंद जी व मेवाड़ के राजपरिवार के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ शामिल होंगे। 4 मई को जगदीश चौक प्रांगण में विशाल भजन संध्या और 5 मई दोपहर पूर्णाहुति के बाद विशाल भंडारे का आयोजन होगा।भी किया गया है। जगदीश मंदिर पुजारी ने सभी से अधिक से अधिक संख्या में पधार कर दर्शन लाभ लेने का आमंत्रण दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here