राजसमंद, चेतना भाट। चारभुजा थाना क्षैत्र में दिन ब दिन चोरों के हौंसले बूलंद होते जा रहे है। आए दिन होने वाली चोरियों के कारण लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। चोर अधिकतर सुने पड़े मकानों एवं मंदिरों को अपना निशाना बना रहे है। गुरुवार रात्रि को चोरों ने साथिया ग्राम के दो गांवों बोरड़ व धनायका में स्थित एक साथ पांच मंदिरों को निशाना बनाते हुए ताला तोडक़र लाखों में जेवरात चुरा ले गए। बोरड़ गांव के रामसिंह दसाणा, किशनसिंह, माधुसिंह ने थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि रात्रि के समय बदमाशों ने भुणादेवी मंदिर में से 12 चांदी के छत्र, करीब 4 किलो वजनी 14 चांदी की चेन एवं चामुण्डा माता मंदिर से चांदी का मुकूट, चांदी का छत्र, 250 ग्राम वजनी चांदी की चेन व दान पेटी में से करीब 16 हजार की नकदी चुरा कर ले गए। इसी प्रकार समीपवर्ती धनायका गांव में स्थित तीन मंदिरों में भी चोरों ने धावा बोल दिया। जिसमें देवनारायण मंदिर में से चार सौ ग्राम चांदी के छत्र, आमज माताजी मंदिर में से करीब 6 ग्राम वजनी सोने की चेन, 8 ग्राम वजनी सोने की नथ, सौ ग्राम वजनी चांदी का छत्र एवं चामुण्डा माता मंदिर से 200 ग्राम वजनी दो चांदी के छत्र चुरा के ले गए। चोरी का पता प्रात: मंदिर के पूजारी द्वारा मंदिर खोलने के दौरान चला। धनायका गांव के वासुदेवसिंह, कालूसिंह, नवलसिंह, बसंतसिंह ने चारभुजा थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना प्रभारी टीना सोलंकी ने बताया कि चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, मौका मुआयना कर जांच शुरु कर दी है।