राजसमंद, चेतना भाट। हरिहर सेवा संस्थान के तत्वावधान एवं चांदकंवर-रामपाल नवाल (विजयनगर) की स्मृति में रविवार को रेलमगरा तहसील अन्तर्गत भील बस्ती ओड़ा में जरूरतमंद परिवारों को ऊनी कम्बल वितरण व फोलोअप उपचार शिविर सहित विभिन्न मानवीय सेवा कार्य किए गए। कार्यक्रम में डॉ. विजय कुमार खिलनानी एवं कार्यकर्ता मुकेश साहू ने सर्दी से बचाव के लिए बस्ती के जरूरतमंद परिवारों को 30 ऊनी कम्बलें वितरित की। इसके बाद डॉ. खिलनानी ने बस्ती के लोगों की स्वास्थ्य जांच कर दवाईयां प्रदान की। इस दौरान डॉ. खिलनानी ने उपस्थित विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई जारी रखने, अपने माता-पिता एवं बड़ों की सेवा करने एवं जरूरतमंदों की यथासम्भव मदद के लिए प्रेरित किया। इसके बाद सभी को हरिहर सेवा संस्थान की ओर से पौष्टिक खुराक का वितरण किया गया। साथ ही कई परिवारों को तुलसी पौधे भी बांटे गए। पुजारी मोहनलाल भील ने भी सभी को धर्म पथ पर चलने के लिए प्रेरित किया।