अक्षत की शादी में राजस्थानी संस्कृति की दिखेगी झलक

0

उदयपुर। बॉलीवुड की सबसे तेज तर्रा अभिनेत्री कंगना रनौत अपने भाई अक्षत की शादी करवाने लेकसिटी में मंगलवार को पहुंची। वे लीला पैलेस में ठहरी हैं और उनके साथ उनकी बहन रंगोली चंदेल और परिवार के अन्य सदस्य भी है।
आपको बता दें कि अक्षत की शादी लेकसिटी में राजस्थानी थीम पर होगी। बुधवार को हल्दी और संगीत का कार्यक्रम होगा जबकि गुरुवार सुबह सवा 9 बजे अक्षत और ऋतु के फेरे होंगे। इसके बाद शाम को रिसेप्शन होगा। इस दौरान लीला पैलेस के शीश महल को राजस्थानी थीम पर सजाया गया है। संगीत और हल्दी की रस्म में यहां राजस्थानी लोक कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। वहीं शादी के दिन पपेट शो और राजस्थानी कला का संगम देखने को मिलेगा। इससे ये लगता है कि कंगना राजस्थान से बहुत प्रेम करती है। वैसे कंगना के परिवार के लोग मेवाड़ से ही हिमाचल गए थे। उदयपुर के जगत गांव में आज भी उनकी कुलदेेवी अंबिका माता बिराजमान है जहां नवदंपति धोक देने के लिए जा सकते है। बरहाल इस शादी में लाखों रूपए के मेरीगोल्ड रोजेज, प्रीमियम टाटा रोजेज, बाॅटल ग्रीन जैसे देसी-विदेशी फूलों का उपयोग सजावट के लिए किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here