राजसमंद, चेतना भाट। साउंड एंड वेव्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले महिला हिंसा एवं बलात्कार के विरुद्ध बनी हुई हिंदी शॉर्ट फिल्म ’मैं ही क्यों’ की लॉन्चिंग के साथ ही पोस्टर का विमोचन किया गया। साउंड एंड वेव्स के निदेशक डॉ आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि हिंदी शॉर्ट फीचर फिल्म ’मैं ही क्यों’ की लॉन्चिंग व पोस्टर विमोचन में मौजूद मुख्य अतिथि कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर, विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला प्रमुख नारायणसिंह भाटी, पीसीसी सदस्य हरिसिंह राठौड़, कांग्रेस नगर अध्यक्ष बहादुरसिंह चारण के हाथों राजसमंद के स्थानीय कलाकारों द्वारा रचित एवं निर्मित हिंदी शॉर्ट फिल्म मैं ही क्यों विमोचन हुआ। श्री वास्तव ने बताया कि इस फिल्म में मुंबई से अभिनेत्री संगीता मीणा, अभिनेता पवन कुमार शर्मा, रानू शर्मा के साथ स्थानीय कलाकार महेंद्र कुमावत, फतेहसिंह राव, बंकेश सनाढ्य, भाविका बंधु, लोकेश वर्मा, डॉ जगदीश जीनगर, मुबारिक खान सिन्धी, बाबूदास वैष्णव, बाल कलाकारा वृंदा कुमावत, आयुष जैन, फतेहसिंह राव उमठी, भावना रेबारी सहित स्थानीय कलाकारों ने अभिनय किया। फिल्म में संगीत मनोज कुमार एवं सुनील कुमार, फोटोग्राफी शाहिद शाह गीत डॉ आनंद श्रीवास्तव एवं राजसमंद के ही स्थानीय निर्देशक मनोज पोरवाड़ ने लेखन व निर्देशन किया। कार्यक्रम में मुंबई से आई हुई फिल्म कलाकार कोमल कोठारी, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सुन्दरलाल कुमावत, कांग्रेस युवानेता मनीषसिंह राठौड़, नानालाल सार्दुल, हरिवल्लभ पालीवाल, पुष्कर श्रीमाली, स्थानीय कलाकार भूषण शर्मा, सपना सनाढ्य, हित्विका शर्मा, दक्षिता शर्मा, दीपिका चुंडावत, पूनम प्रजापत, कशिश जोशी सहित कई कलाकार उपस्थित थे।