हाथरस पीडि़ता एवं परिवार को न्याय दिलाने मांग, सौंपा ज्ञापन

0
राजसमंद। हाथरस घटना के पीडि़ता के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर चारभुजा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते मानवाधिकारी सुरक्षा संगठन के प्रतिनिधि।

राजसमंद, चेतना भाट। हाथरस में गैंगरेप अमानवीय घटना की शिकार हुई वाल्मिकी किशोरी एवं उसके परिवार को अभी तक न्याय नहीं मिलने पर शुक्रवार को मानवाधिकारी सुरक्षा संगठन की ओर से चारभुजा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। संगठन अध्यक्ष राजेश बोलीवाल ने बताया कि हाथरस में गैंगरेप की शिकार हुई वाल्मिकी पीडि़ता के परिवार को अभी तक न्याय नहीं मिल पाया है। ज्ञापन में बताया कि मनीषा वाल्मिकी के साथ खेत पर कार्य करने समय कुछ दबंगों असमाजिक तत्वों द्वारा सामुहिक रूप से दुष्कर्म किया और पीडि़ता को जान से मारने की नियत से उसकी रीढ़ व गले की हड्डी तोड़ दी गई और जीभ तक काट दी गई ताकि पीडि़ता किसी को अपना बयान न दे सके। संगठन ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंप सामुहिक दुष्कर्म के आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी दिए जाने, पीडि़ता के परिवार को मुआवजा दिए जाने एवं इस तरह के जघन्य अपराधों के खिलाफ जल्द से जल्द नया कानून बनाए जाने की मांग की। इस अवसर पर संगठन जिला सचिव देवकुमार भाट, तहसील अध्यक्ष राजेशकुमार बोलीवाल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here