राजसमंद, चेतना भाट। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानिय संघ एवं जिला मुख्यालय के तत्वावधान में कोरोना से बचाव के लिए जन जागरण के उद्देश्य से कोरोना जन जागृति बाइक रैली का आयोजन किया गया। सीओ स्काउट छेलबिहारी शर्मा ने बताया कि मंगलवार को स्काउट गाइड कार्यकर्ताओं द्वारा निकाली कई जन जागृति रैली को अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा पंकज सालवी ने हरी झण्डी दिखाकर विवेकानन्द चौराये से रवाना किया। रैली का नेतृत्व स्थानीय संघ सचिव धर्मेन्द्र गुर्जर ने किया। रैली विवेकानन्द चौराये से प्रारम्भ होकर मुखर्जी चौराया छतरियों से होते हुए जेके मोड़, मैन चौपाटी, पुराना बसस्टेण्ड, जलचक्की चौराया, पीर बावजी के सामने होते हुए पुरानी कलेक्ट्री नगर परिषद के सामने से राजनगर फव्वारा चौक होते हुए बजरंग चौराया, 100 फीट रोड़, कलेक्ट्रेट के सामने होते हुए पुन: जलचक्की चौराये पर सम्पन्न हुई। रैली में स्काउट गाइड रोवर रेंजर स्काउटर गाइडर अपने हाथों में 2 गज दूरी, मास्क है जरूरी, कोरोना से डरें नहीं, कोरोना को भगाए, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें, मास्क नहीं तो टोकेंगे, साबुन से हाथ धोए आदि नारे लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे। जलचक्की चौराये पर बिना मास्क वालों को रोक कर मास्क वितरित कर सेवा कार्य किया। इस अवसर पर पूर्व डीटीसी रामचन्द्र शर्मा, जगरिराज महाकाली सचिव नाथद्वारा, राकेश टांक लीडर ट्रेनर, राधेश्याम राणा कुंभलगढ़, उर्मिला पुराहित वरिष्ठ गाइडर, डा उषा शर्मा गाइडर रा.महावि, रोशनलाल रेगर ट्रेनिंग काउन्सलर, सुरेन्द्र चरनाल, राजेश तैलंग के साथ कई स्काउट गाइड कार्यकर्ता ने रैली में प्रतिनिधित्व किया।