उदयपुर। प्रबंध अध्ययन संकाय, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय एवं भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड उदयपुर क्षेत्र के संयुक्त तत्वाधान में कर्मचारी प्रभावशीलता में सुधार पर व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार को शुरू हुआ| प्रबंध अध्ययन संकाय के निदेशक एवं कार्यशाला समन्वयक प्रोफेसर हनुमान प्रसाद ने अतिथियों को स्वागत करते हुए बताया कि 6 दिवस तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में भारत पेट्रोलियम कॉर्परेशन लिमिटेड के पेट्रोल पम्प पर कार्य करने वाले कर्मचरियों का प्रतिदिन 35 के समूह में कुल 200 से अधिक का प्रशिक्षण किया जाएगा । इस समारोह की अध्यक्षता मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अमेरिका सिंह ने की। अध्यक्षीय उद्बोधन में उन्होंने पेट्रोल कर्मियो को स्वच्छता, ग्राहक संतुष्टि एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने की विधाएं साझा की। साथ ही उन्होंने संकाय द्वारा उद्योगों के साथ मिलकर इस प्रकार के प्रशिक्षण के उत्कृष्ट कार्य करने पर बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने इन कर्मचरियों के साथ विश्वविद्यालय द्वारा चलाए गए स्किल कोर्स को साझा करने की सलाह दी ताकि इसका फायदा इनके परिवार जनों को मिल सके। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत पेट्रोलियम के स्टेट प्रमुख विशिष्ट संजय चौबे ने बताया कि उदयपुर को उच्च गुणवत्ता की सेवाएं देने वाले “नेक्स्ट जेनरेशन प्योर फॉर स्योर” उपलब्ध करवाने के चुनिंदा शहरो में शामिल किया है।

विशिष्ट अतिथि भारत पेट्रोलियम के टेरिटरी मैनेजर खुशविंदरसिंह ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण में शामिल सभी चर्चा के विषयों को जीवन में आत्मसात करें ताकि हम बेहतरीन तरीके से ग्राहकों को सेवा कर सके। कार्यक्रम में डीएसडब्ल्यू प्रो पूरणमल यादव, अधिष्ठाता कॉमर्स कॉलेज पी. के. सिंह,प्रबंध संकाय के प्रो करुणेश सक्सेना, प्रो अनिल कोठरी सहित 35 पेट्रोल पंप के कर्मचारी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रानू नागौरी ने किया। कार्यशाला में भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के विभिन्न पेट्रोल पंप के डीलर, कार्यरत सेल्समैन इत्यादि सौ से अधिक लोगों ने ऑनलाईन सहभागिता की। उद्घाटन के पश्चात प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए गए जिसमे श्रीमती सारिका ने ग्राहक विन्यास व्यक्तित्व विकास पर, प्रो हनुमान प्रसाद ने तनाव प्रबंध एवं व्यक्तिगत वित्त प्रबंधन पर एवं सुमित ने पेट्रोलियम तकनीकी जानकारी पर प्रशिक्षण दिया।