राजसमंद, चेतना भाट। सीएमएचओ डॉ. प्रकाश चन्द्र शर्मा ने ब्लॉक आमेट, देवगढ़ व कुंभलगढ़ के चिकित्सा संस्थानों का औचक निरीक्षण कर चिकित्सा संस्थानों के प्रभारी एवं अन्य स्टॉफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डॉ. शर्मा ने पीएचसी सरदारगढ़, जिलोला, देवगढ़ ब्लॉक के पीएचसी कुंदवा, कुंवाथल, कुंभलगढ़ ब्लॉक के पीएचसी लाम्बोड़ी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने यहां के ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस का भी अवलोकन किया तथा वहां लाभार्थियों को दी जा रही सेवाओं का अवलोकन किया। डॉ. शर्मा ने चिकित्सा संस्थानों पर मौसमी बीमारियों की रोकथाम के साथ ही मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना, नि:शुल्क जांच योजना आदि परिवार कल्याण कार्यक्रम, गैर संचारी रोगों के रोकथाम के सम्बन्ध में की जा रही गतिविधियों को लेकर विस्तार से समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान बिना पुर्व सूचना के अनुपस्थित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ को नोटिस भी दिए। उन्होंने चिकित्साधिकारी प्रभारियों को क्षेत्र में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ के माध्यम से पुरूष नसबंदी के लिए योग्य दम्पत्तियों को प्रोत्साहित करने के लिए निर्देशित किया तथा चिकित्सा संस्थानों पर मरीजों को योजनाओ से लाभांवित करने तथा सुविधाएं देने के निर्देश दिए।