समाज के लोगो ने दी आर्थिक सहायता

0
खमनोर। मांडक का गुड़ा में मृतक के परिजनों को एकत्रित की गई आर्थिक सहायता राशि सौपते संस्था के सदस्य।

खमनोर। केसुली के मांडक का गुड़ा में कुछ दिन पूर्व शैतान सिंह झाला का डेंगू व पीलिया से आकस्मिक मृत्यु हो जाने पर समाज के वरिष्ठजनों एवं क्षत्राणी कल्प परिवार की मुहिम के तहत समाजजनों की ओर से पारिवार की आर्थिक सहायता की। जिसमें समाजजनों ने अभियान चलाकर कुल 82 हजार रुपए एकत्रित कर परिवार के सदस्यों को सुपूर्द किए। इस अवसर पर क्षत्राणी कल्प परिवार सदस्य भानुप्रतापसिंह, शिवप्रतापसिंह, जीवनसिंह, जय राजपूताना संघ सेवक ललितसिंह चुण्डावत आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here