सफाई इंतजामों का लिया जायजा, चाक-चौबंद रखने के दिए निर्देश

0

सभापति व आयुक्त ने किया शहर का दौरा, कार्मिकों की बैठक भी ली
राजसमंद, चेतना भाट। दीपोत्सव पर शहर में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चैबंद रखने को लेकर नगर परिषद सभापति सुरेश पालीवाल एवं आयुक्त जनार्दन शर्मा ने बुधवार को शहर का दौरा कर जायजा लिया वहीं इससे सम्बद्ध कार्मिकों की बैठक लेकर जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। सभापति व आयुक्त ने कांकरोली व राजनगर क्षेत्र के सभी मुख्य मार्गों, बाजारों, विभिन्न सार्वजनिक स्थलों एवं अंदरूनी आबदी क्षेत्रों के अलावा 50 फीट एवं 100 फीट रोड आदि क्षेत्रों का दौरा करते हुए सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान जगह-जगह लगे कचरा पात्रों को देखा। वहीं स्थानीय लोगों से मौजूदा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने सफाई निरीक्षकों एवं जमादारों आदि को त्यौहार को देखते हुए पूर्ण तत्परता से कार्य करते हुए व्यवस्था पूरी तरह चाक-चैबंद रखने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने शहर में मुख्य मार्गो एवं व्यस्ततम क्षेत्रों में वर्षाकाल में क्षतिग्रस्त हुई सडक़ों पर चल रहे पेचवर्क कार्य का निरीक्षण भी किया एवं सम्बन्धित ठेकेदार को शीघ्रता से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि त्यौहार पर आमजन को आवाजाही में कोई असुविधा न हों। इसके बाद सभापति व आयुक्त ने परिषद सभा भवन में सफाई व्यवस्था के सन्दर्भ में बैठक ली। बैठक में उन्होंने सफाई निरीक्षक गिरीराज गर्ग व दिनेश खोखर सहित सभी जमादारों से त्यरैहार पर किए जाने वाले विशेष इंतजामों की जानकारी ली तथा समीक्षा करते हुए जरूरी निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने त्यौहार पर किसी तरह की कौताही नहीं करने के लिए भी पाबंद किया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here