सथाना भील बस्ती में विभिन्न सेवा कार्य सम्पन्न

0
राजसमंद। सथाना गांव की भील बस्ती में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच करते डॉ. विजय कुमार खिलनानी।

राजसमंद, चेतना भाट। आनंद मार्ग सेवा धर्म मिशन युवा संगठन के तत्वाधान में सोमवार को सथाना गांव की भील बस्ती में मानवीय सेवा कार्य, फॉलोअप उपचार, इंसानियत पुन: जागरण गोष्टी, मास्क वितरण एवं पौष्टिक खुराक वितरण इत्यादि कार्य सम्पन्न किए गए। डॉ. विजय कुमार खिलनानी ने बस्ती के बच्चों एवं विद्यार्थियों को ऊनी वस्त्र भेंट किए। संस्था अध्यक्ष मदनलाल कुमावत एवं स्थानीय कार्यकर्ता अनीता लौहार ने सभी को मास्क व ऊनी वस्त्र प्रदान किए। एक विकलांग बच्चे की मां को परिवार के लिए कम्बले प्रदान की। एक चार वर्षीय अतिकुपोषित बालिका की मां को स्वास्थ्य शिक्षा के साथ प्रोटीन पाउडर एवं दूध की व्यवस्थार की। डॉ. खिलनानी ने उपस्थित बस्तीवासियों को कोरोना बचाओ के लिए सावधानियां रखते हुए बच्चों को सेवाभावी बनने तथा रोज प्रात: काल मां बाप के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लेने के लिए समझाइश की। गोष्टी में भुरी भील, कस्तुरी, कंचन, सुंदर, खुशी, रतन एवं मोहन भील आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here