शिविर में की कुपोषित बच्चों की जांच

0
राजसमंद। मोही ग्राम मेें आयोजित कुपोषित बच्चों की जांच शिविर का शुभारंभ करते अतिथि।

राजसमंद, चेतना भाट। जिला मुख्यालय के निकटवर्ती मोही ग्राम पंचायत में बुधवार को जतन संस्थान की ओर से कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चों की जांच के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ सरपंच रतनलाल भील, ग्राम विकास अधिकारी निधि आचार्य एवं संस्थान कलस्टर समन्वयक समुन्दरी चौधरी ने किया। शिविर में गांव के करीब 50 बच्चों की जांच की गई जिसमें तीन बच्चो गंभीर कुपोषित पाए गए। जिन्हें आरके जिला चिकित्सालय रैफर किया गया। जबकि 21 बच्चे अतिकुपोषित पाए गए जिन्हें पोषण अमृत पैकेट देना शुरु किया गया। शिविर को सफल बनाने में चाईल लाइन व खुशी परियोजना ने सहयोग दिया। इस अवसर पर जतन संस्थान से गोवर्धनलाल, रितिका, पंचायत सहायक सुरेश पूर्बिया, हीरालाल, आगंनवाड़ी कार्यकर्ता भारती पूर्बिया, गंगा रेगर आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here