विभागीय कार्यक्रमों व योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न

0
राजसमंद। मौसमी बीमारियों को लेकर चिकित्साधिकारियों एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक लेने सीएमएचओ डॉ. पीसी शर्मा।

राजसमंद, चेतना भाट। आमेट व रेलमगरा के चिकित्साधिकारियों एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की मासिक समीक्षा बैठकों का आयोजन किया गया। जिसमें जिला स्तरीय अधिकारियों ने ग्रामवार मौसमी बीमारियों की रोकथाम एवं अन्य विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की। रेलमगरा में सीएमएचओ डॉ. पीसी शर्मा ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ आमजन तक पहुंचाने एवं चिकित्सा संस्थानों पर मरीजों को नि:शुल्क दवा एवं जांच योजना के साथ ही मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य से सम्बन्धित सभी चिकित्सा सेवाएं पूर्ण समर्पण के साथ देने के निर्देश दिए। एसीएमएचओ डॉ. राजकुमार खोलिया ने ग्रामवार मौसमी बीमारियोंं की वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए सजगता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार आमेट में जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश मीणा ने विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों, राज्य सरकार की फ्लेगशीप योजनाओं एवं मातृ शिशु स्वास्थ्य सम्बन्धी विभिन्न योजनाओं को लेकर विस्तार से समीक्षा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here