राजसमंद, चेतना भाट। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला प्राधिकरण सचिव नरेन्द्र कुमार के आदेशा पर सेंट मीरा विधि महाविद्यालय में ई-शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बाल सप्ताह के तहत बाल अधिकारों की रक्षा के लिए जिले भर के नागरिकों एवं विधि विद्यार्थियों सहित महाविद्यालय निदेशिका डॉ. बृजलता चौधरी, सचिव हरिओमसिंह चौधरी, प्राचार्य डॉ. मनीष, व्याख्याता अशोक पालीवाल, हर्षा गुर्जर, गणपतसिंह चौहान आदि ने शपथ ली। प्राचार्य डॉ. मनीष शर्मा एवं महाविद्यालय समंवयक प्रेमलता राठौड़ ने बताया कि कार्यक्रम में महाविद्यालय के विधिक एवं बीएड के करीब सात सौ विद्यार्थियों ने ई-शपथ ली। डॉ. शर्मा ने बताया कि लोक डाउन के दौरान बाल अधिकारों के हनन की शिकायतों में काफी वृद्धि हुई है। इसी के कारण राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण से बाल अधिकारों एवं सुरक्षा संरक्षण का दात्यिव लिया है।