समारोहपूर्वक सम्पन्न हुआ चातुर्मास 2020

राजसमंद, चेतना भाट। साध्वी शरमनी शिरोमणि डॉ. रवि रश्मि आदि ठाणा 4 चातुर्मास पूर्ण होने पर श्रीवर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ कांकरोली की ओर से महावीर भवन कांकरोनी में समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें गुरुइ सौभाग्य हेम ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता की पांच परीक्षाओं में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने पर लक्ष्मी बोल्या को श्रीसंघ की ओर से साध्वी डॉ. रवि रश्मि महाराज, मृगांक रश्मि महाराज के पावन सानिध्य में ज्ञान सुंदरी ताज अवॉर्ड प्रदान कर अलंकृत किया गया। गुरु अम्बेश सौभाग्य युवक मंडल महामंत्री भैरूलाल हिंगड़ ने बताया कि समाराह में पुरुस्कार वितरण में शकुंतला, भंवरलाल बोल्या की ओर से सभी उत्कृष्ट प्रतिभागियों को सम्मानित किया। जिसमें द्वितीय कांता सुधीर पगारिया व तृतीय ममता मुकेश पामेचा को ज्ञान सुंदरी व आजाद ज्ञानचंद हिंगड़, हीना लोढ़ा खमनोर को विशेष पुरुस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर श्रीसंघ अध्यक्ष देवीलाल हिंगड़, मंत्री रोशनलाल डांगी, कोषाध्यक्ष कैलाश तलेसरा, रोशनलाल पगारिया, बाबूलाल हिंगड़, युवक मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सुराणा, प्रवीण बोल्या, अशोक पामेचा, भंवरलाल बोल्या, कन्हैयालाल कोठारी, मोलेला व दिनेश राजावत आदि उपस्थित थे।

विदाई समारोह व विहार कल

साध्वी डॉ. रवि रश्मि आदि ठाणा 4 का चातुर्मास सम्पन्न होने पर एक दिसम्बर मंगलवार को प्रात: 8.30 बजे विदाई समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें सभी उपस्थित सभी श्रद्धालुओं सुरक्षा कवच अभिमंत्रित कर रक्षा सूत्र दिए जाएंगे। इसके बाद 10 बजे साध्वी मंडल पांच माह का प्रवास पूर्ण कर विहार कर जाएंगी। प्रथम विहार महावीर भवन से 10 बजे मीरा नगर के लिए होगा।