संतों और महिलाओं की भागीदारी से गांव-गांव में होगा रामोत्सव
महासंपर्क अभियान को लेकर तैयारी बैठके प्रारंभ
राजसमंद, चेतना भाट। रामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ व सहयोगी संगठनों की श्रीराम मंदिर निर्माण निधि संग्रहण समिति की बैठक रविवार को महावीर नगर स्थित मधुकर भवन में समिति के जिला प्रमुख गिरीराज श्रीमाली की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 14 जनवरी से 15 फरवरी तक गांव-गांव, घर-घर जाकर श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए महासंपर्क और धन संग्रह अभियान को लेकर चर्चा करते हुए कमेटियों का गठन किया। हर व्यक्ति श्रीराम मंदिर से भावात्मक रूप से जुड़े इसलिए न्यूनतम राशि 10 रूपये निर्धारित की गई हैं। बैठक में जिले के 2 लाख परिवारों तक जाने के लिए ग्राम व खंड समितियों का गठन करते हुए प्रचार सामग्री छपवाने का निर्णय किया। हर सामान्य हिन्दू परिवार को जोडऩे के लिए 10, 100 व एक हजार रुपए के कूपन बनाए जाएगें जिसे धन संग्रह कर प्रत्येक परिवार का मंदिर निर्माण में भागीदारी सुनिश्चत की जाएगी। बैठक में समिति जिला प्रमुख गिरीराज श्रीमाली ने बताया कि जिले में यह अभियान उत्सव की तरह मनाया जाएगा। संतों के सानिध्य में रथयात्रा, शोभायात्रा सहित जनजागरण अभियान के साथ प्रत्येक परिवार से अंश राशि ली जाएगी। जिले के हर गांव में ग्राम समितियों का गठन कर मंदिर निर्माण के लिए निधिसंग्रह किया जाएगा। अभियान में दलित बस्ती व गायों पर फोकस कर अयोध्या राम मंदिर से भावनात्मक रुपए से जोड़ा जाएगा। अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए जिलेभर से 2 लाख परिवारों में जाकर निधी संग्रह करेगें। धन संग्रह अभियान से हर व्यक्ति को जोडऩा है इसलिए ग्राम व बस्ती स्तर पर श्रीराम मंदिर निर्माण निधिसंग्रह समितियों का गठन किया।

14 जनवरी से 15 फरवरी तक चलेगा अभियान

अयोध्या राम मंदिर से भावनात्मक रुप से जोडऩे के लिए संतों, युवाओं, महिलाओं व दलितों को जोडऩे के लिए विशेष जोर दिया। अभियान मकर संक्राति से प्रारंभ कर 15 फरवरी तक चलाया जाएगा। जिसमें सभी समितियों में भागीदारी निभाने के लिए व्यापक निर्देश दिए हैं। ग्राम समितियों से लेकर जिला समिति तक भागीदारी करने के लिए समिति में लेने का आग्रह रहेगा। सभी सहयोगी संगठन पूरी ताकत साथ लगेंगेए इसके लिए प्रारंभिक बैठक की जा रही हैं।