राजसमन्द पंचायत समिति व जिला परिषद में बनेगा भाजपा बोर्ड : भाटी

0
राजसमंद। पंचायत राज चुनाव को लेकर मोही में आयोजित भाजपा की बैठक में उपस्थित युवा कार्यकर्ता।

राजसमंद, चेतना भाट। पंचायत राज चुनाव को लेकर के मोही ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दिग्विजयसिंह भाटी ने कार्यकर्ताओं व युवाओं की बैठक ली। उन्होंने उपस्थित युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि पंचायत राज चुनाव में कांगे्रस राज को खत्म कर भाजपा को स्थापित करना है। वार्ड नम्बर 14 व 10 से भाजपा प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बना करके एक बार फिर से जिला परिषद व राजसमन्द पंचायत समिति में भाजपा का बोर्ड स्थापित करना है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण जितने परेशान कोरोना की वजह से नहीं हुए उससे कई अधिक कांगे्रस सरकार की गलत नीतियों के कारण परेशान हुए है। बिजली के बिलो से लेकर किसानों की कर्ज माफी, रोजगार आदि इन सभी भारी समस्याओं से जनता त्रस्त है। बैठक में उपस्थित युवाओं ने ग्रामीण मंडल के पक्ष दोनों वार्डों के प्रत्याशियों अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर मोही, नान्दोली, भट्ट खेड़ा आदि ग्राम से कई युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here