चुनावी जोश व शादियों के जश्न में खोया होश
राजसमंद, चेतना भाट। दीपावली के बाद से ही दिसम्बर माह कोरोना विस्फोट को बढ़ावा देने वाला रहा। मार्च माह से कोरोना के फैलने के साथ ही दीपावली तक कोरोना लगभग काबू में था। लेकिन पिछले 13 दिनों से जिले में कोरोना ने मानों पैर पसार चालू कर दिए है। अभी इस गंभीर जानलेवा वायरस को लेकर वैक्सिन को तैयार करने में समय का पता नहीं है। अगर इसी रफ्तार से कोरोना संक्रमण फैलता रहा तो स्थिति बेहद खतरनाक बन सकती है। चिकित्सा विभाग के अनुसार शादियों के सीजन एवं पंचायती राज चुनाव में कोविड-19 की गाईड लाईन की पालना नहीं हो पाने के कारण लोगों में तेजी से संक्रमण फैल रहा है। इससे पहले हालात थोड़े बहुत सामान्य थे। जिले में अब तक कुल 3763 कोरोना संक्रमित सामने आ चुके है। इनमें से पिछले 13 दिनों में ही करीब 412 कोरोना संक्रमित सामने आ चुके है। इन 13 दिनों में शनिवार को प्राप्त रिपोर्ट ने पिछले 8 माह का रिकोर्ड तोड़ दिया जिसमें एक साथ 75 कोरोना संक्रमित सामने आए। 13 नवम्बर यानी दीपावली के बाद से 13 दिसम्बर यानी कुल एक माह के आंकड़ों को देखा जाए तो जिले में अब तक 778 कोराोना पोजिटिव सामने आए है। इसी बीच शादियों का त्यौहार एवं पंचायती राज चुनाव भी आयोजित किए गए है जिसमें लोगों ने शादियों के जश्न एवं चुनावी जोश में होश खोते हुए कोविड-19 की पालना को दर किनार कर दिया।

जिले में 32 नए कोरोना पॉजिटिव

राज्य स्तर से रविवार को प्राप्त कोरोना सैम्पल की जांच रिपोर्ट में जिले से 32 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए है। इनमें राजसमंद ब्लॉक से 15 व्यक्ति, नाथद्वारा खमनोर ब्लॉक से 11 व्यक्ति, देवगढ़ ब्लॉक से 4, भीम ब्लॉक से 1 एवं आमेट ब्लॉक से 1 व्यक्ति संक्रमित पाए गए है। सभी को स्थिति के अनुसार घर पर तथा संस्थागत आइसोलेशन में रखा गया है तथा पॉजिटिव के सम्पर्क में आने वाले लोगों के सैम्पल लेने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।