राजसमंद : जागरूकता अभियान का शुभारंभ, रथ को दिखाई हरी झंडी

0
राजसमंद। कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक लेते प्रभारी मंत्री आंजना एवं कोरोना जागरूकता रथ को झण्डी दिखाकर रवाना करते अतिथि। फोटो-प्रहलाद पालीवाल

राजसमंद, चेतना भाट। जिले के प्रभारी मंत्री और सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कोरोना के सम्बन्ध में व विभागीय प्रगति के लिये जिला कलक्टरी में अधिकारियों की बैठक भी ली। उन्होंने बैठक में कहा कि अब कोरोना बीमारी से जागरूक रहकर बचा जा सकता है, जिसके लिये हमें सावधान रहना होगा। उन्होंने महामारी के बारे में जिले में चल रहे रोकथाम के लिये कार्यो की प्रगति की जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने बैठक में जिले में चल रहे विभिन्न विभागों के कार्यों की जानकारी ली व अधिकारियों को निर्देश दिये कि आमजन व क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करें। उन्होंने बारी-बारी से जिले में चल रही योजना जिनमें मनरेगा की समस्याओं का प्रबंध करना व कोरोना के लिये जिले में किये गये प्रबधों की जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने जिले में हो रहे कार्यो के लिये सभी ने एकस्वर में कार्यो की सराहना की।

भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने भी अपने क्षेत्र व अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की व अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सरकार प्रयास कर रही है कि कोरोना महामारी मे आमजन के जीवन को बचाया जाये व चिकित्सा कर्मियो व संसाधनों में और विस्तार किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने विभागीय प्रगति के बारे में जानकारी ली। जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने कोरोना महामारी के लिए जिले में किये गए प्रबन्धोंं और नवाचारों पर प्रकाश डाला व जिले में सभी योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी। इस अवसर पर कोरोना जागरूकता अभियान की नोडल अधिकारी व जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी निमिषा गुप्ता ने उन्हें विस्तार से कोरोना जागरूकता अभियान व मनरेगा, आवास योजना के बारे में हो रहे कार्यो के बारे में जानकारी दी। सीएमएचओं डॉ. जेपी बुनकर व पीएमओ डॉ ललित पुरोहित ने चिकित्सा व कोरोना के बारे में जिले के वर्तमान स्थीति से अवगत कराया। इसके साथ ही अन्य विभागों की प्रगति की जानकारी अधिकारियों को दी गयी। इस अवसर पर भीम विधायक सुदर्शनसिंह रावत, जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल, सीईओ निमिषा गुप्ता, एसीईओ डॉ. दिनेश राय सापेला, एएसपी राजेश गुप्ता, एडीएम सुशील कुमार, सीएमएचओं डॉ जेपी बुनकर, पीएमओ डॉ ललित पुरोहित, महिला बाल विकास उपनिदेशक शांता मेघवाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवकीनन्दन गुर्जर, पीसीसी सदस्य हरिसिंह राठौड़, पूर्व जिला प्रमुख नारायणसिंह भाटी, पूर्व विधायक गणेशसिंह परमार, आमेट पालिकाध्यक्ष कैलाश मेवाड़ा, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष शांतिलाल कोठारी, सुन्दरलाल कुमावत, नगर अध्यक्ष बहादुरसिंह चारण, कुलदीप शर्मा, नेताप्रतिपक्ष अशोक टांक, डालचंद कुमावत लवाणा, पुष्कर श्रीमाली, किशनलाल गाडरी, नानालाल सार्दुल, पूर्व जिला प्रमुख मदनलाल गुर्जर, योगेन्द्रसिंह परमार आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here