कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान
राजसमंद, चेतना भाट। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने शुक्रवार को जिला कलक्टर कार्यालय स्थित कक्ष में मतदाता सूचियों का संशोधित के सम्बन्ध में राजनैतिक दलो व मीडिया कर्मियों की बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि एकीकृत मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 20 नवंबर शुक्रवार को किया गया है। जबकि दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 20 नवंबर से 21 दिसंबर तक, राजनीतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावे एवं आपत्तियों के आवेदन पत्र प्राप्त करने की विशेष तिथिया 29 नवंबर एवं 6 दिसंबर को, मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्टियों का ग्राम सभा स्थानीय निकाय आवासीयय वेलफेयर सोसाइटी के साथ बैठक आयोजित कर पठन एवं सत्यापन करने की तिथि 19 दिसंबर, दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण 11 जनवरी 2021 तक, पूरक की तैयारी एवं मुद्रण 15 जनवरी 2021 तक व मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 18 जनवरी 2021 सोमवार को किया जाएगा। उन्होंने प्रेस मीडिया द्वारा प्रचार-प्रसार मतदाता सूचियों के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किए जाने के लिए सहयोग की आवश्यकता बताई। इसके साथ ही उन्होंने इस बात पर बल दिया कि जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, एसडीएम सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार एवं पर्यवेक्षक अपने-अपने क्षेत्र अधिकार में भ्रमण का पुनरीक्षण कार्यक्रम की अवधि तक विशेष अभियान की तारीखों के दिनों में बीएलओ द्वारा की जाने वाली कार्रवाई का पर्यवेक्षण करेंगे ताकि उन्हें पूर्ण कार्य फोटो युक्त मतदाता सूची की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके। इस अवसर पर सुंदरलाल कुमावत कांग्रेस, महेश आचार्य बीजेपी, आप पार्टी से दिनेश सनाढ्य सहित निर्वाचन विभाग के महेंद्रसिंह आदि मौजूद थे।