फरारा गांव की घटना, आग लगने कारण स्पष्ट नहीं
राजसमंद, चेतना भाट। जिले में राजनगर थाना क्षेत्र के फरारा गांव स्थित एक बाड़े में आग लगने से एक 6 साल का मासूम बच्चा जिंदा जल गया। इस दिल दहला देने वाली आगजनी घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासन अधिकारियों ने बच्चे को आग से बाहर निकाला, लेकिन तब तक बच्चा बुरी तरह जल चुका था। पुलिस उपाधीक्षक गोपालसिंह भाटी ने बताया कि फरारा स्थित एक बाड़े में मंगवार दोपहर करीब डाई बजे आग लगने से 6 वर्षीय मासूम बच्चा महेन्द्रसिंह पिता वदनसिंह आग में जिंदा जल गया। बाड़े में लगी आग को बुझाने के लिए मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने भी काफी प्रयास किया लेकिन आगे केविकराल रूप के आगे सभी बेबस हो गए। घटना के बाद उप सरपंच बहादुरसिंह राठौड़ की सूचना पर राजसमंद पुलिस उपाधीक्षक गोपालसिंह भाटी, राजनगर थानाधिकारी प्रवीण टांक, एएसआई दशरथसिंह मय जाप्ता घटना स्थल पहुंचे। विकराल आग पर काबू पाने के लिए राजसमंद नगर परिषद से चार दमकल भी मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने तुरंत ही आग बुझाने के प्रयास प्रारंभ कर दिए। करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने विकराल आग पर काबू पाया। ईधर, आग से बाहर निकाले गए बच्चे के शव को एम्बूलेंस के माध्यम से आरके जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां पर बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। हालांकि अभी तक भी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बताया गया कि बच्चे के पिता वदनसिंह का करीब एक पूर्व सडक़ हादसे में निधन हो चुका था। परिवार की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है। वदनसिंह के चार पुत्र-पुत्रियां है जिसमें से मृतक बच्चा सबसे छोटा था। सभी बच्चे आंगनवाड़ी में पढ़ाई करते है जबकि मां खेती बाड़ी करके अपने परिवार को पालन पोषण करती है।

वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

राजसमंद, चेतना भाट। चारभुजा थाना क्षेत्र गोमती हाईवे 8 पर धानीन व पुनरिया का खेड़ा के पास सोमवार रात्रि अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल पर सवार युवकों टक्कर मारने से दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। चारभुजा थाना अधिकारी टीना सोलंकी ने बताया कि दुर्घटना में जनावद पंचायत के आयत री धूणी गांव निवासी मोटरसाइकिल पर सवार अर्जुनसिंह (22) पिता भंवरसिंह रावत व धनसिंह (27) पिता किशनसिंह रावत की घटना के दौरान मौके पर ही मौत हो गई। दोनों युवक सोमवार देर रात्रि को मोटर साइकिल पर सवार होकर केलवा निर्झरना माईन्स से मजदूरी करके अपने घर की ओर लौट रहे थे। मार्ग में रात करीब साढ़े 8 बजे निजामा केलवा से गौमती की ओर जाते समय सामने से गौमती से राजसमंद की ओर आ रहे अज्ञात वाहन वाहन ने चपेट में ले लिया। हासदे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के शव को चारभुजा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया जहां पर दोनों के शव का पोस्टर्माटम कर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है।