रंगोली के माध्यम से दिया नो मास्क नो एंट्री का संदेश

0
राजसमंद। नो मास्क नो एंट्री के तहत कांकरोली बस स्टेण्ड पर रंगोली बनाकर कोरोना जागरूकता का संदेश देते विभाग के कर्मचारी।

राजसमंद, चेतना भाट। कोरोना के विरूद्ध जन जागरूकता के तहत आमजन को सावचेत करने के लिए जिला प्रशासन के निर्देशानुसार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा सोमवार को रंगोली बनाकर नो मास्क नो एंट्री के संदेश के साथ 2 गज दूरी की जानकारी आमजन को दी। जन जागगरुकता कार्यक्रम के तहत केके सांखला, शंकरलाल ननोमा, भवानीसिंह चोवावत, संदीप चारण, संजय कुमार, मोहन कुमार एवं मनोज कुमार सहित अधीक्षिका मधु पालीवाल, छात्र ललिता बैरवा, मंजू पालीवाल एवपं बालगृह एवं बालिकागृह कार्मिकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here