युवा सोफ्टवेयर इंजीनियर रम्य भट्ट के राजसमंद पहुंचने पर स्वागत

0
राजसमंद। सोफ्टवेयर इंजीनियर रम्य भट्ट का इकलई एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत करते एन्टी क्रप्शन फाउण्डेशन ऑफ इण्डिया के डॉ सलीम खान पठान।

राजसमंद, चेतना भाट। स्मार्ट कम्प्यूटर (सूपर कम्प्यूटर)के लिए मेक ऑपरेटिंग सिस्टम का नया वर्जन बनाने वाले एवं एप्पल फोन साफ्टवेयर बनाने वाले 19 वर्षिय युवा सोफ्टवेयर इंजीनियर रम्य भट्ट शुक्रवार को राजसमंद पहुंचे। जहां पर एन्टी क्रप्शन फाउण्डेशन ऑफ इण्डिया राष्ट्रीय कॉ-ऑर्डिनेटर एवं सलाहकार डॉ सलीम खान पठान ने युवा सोफ्टवेयर इंजीनीयर रम्य भट्ट का इकलई एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। गौरतलब है कि एन्टी क्रप्शन फाउण्डेशन ऑफ इण्डिया की ओर से करनाल में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में भाग लेने जा रहे थे वहां पर फाउण्डेशन की ओर से फिल्म अभिनेता रजा मुराद उन्हें सम्मानित करेंगे। मूलत: डूंगरपुर निवासी सोफ्टवेयर इंजीनीयर रम्य भट्ट ने बताया कि वे पूर्व मुख्यमंत्री हरदेव जोशी के रिश्ते में न्याती है। उनका बाल्यकाल से ही तकनिकी शिक्षा में लगाव था। उन्होंने छ: वर्ष पूर्व 11 वीं कक्षा में अध्यनरत के दौरान स्मार्ट कम्प्यूटर के लिए मेक ऑपरेटिंग सिस्टम का नया वर्जन बनाने का किर्तिमान प्राप्त किया था। तब विश्व की तकनिक क्षेत्र में प्रसिद्धी प्राप्त कंपनी एप्पल ने रम्य के तकनिकी वर्जन के निर्माण के लिए उपहार भेजकर प्रोत्साहित किया था। उसके बाद रम्य भट्ट ने एप्पल फोन के सोफ्टवेयर का लेटेस्ट वर्जन तैयार कर कंपनी के जोर्गन रासमसन को भेजा। रम्य ने शिक्षणकाल से लेकर एप्पल, गुगल सहित विश्व की कई नामचिन्ह कंपनी के लिए सोफ्टवेयर बनाकर सौंपे एक सफर को साझा किया। उनकों उनकी उपलब्धि के लिए महाराण मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन की ओर से महाराण फतहसिंह सम्मान सहित कई सामाजिक संस्थाओं के अलावा प्रशासन की ओर सम्मानित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here